पं. प्रदीप मिश्रा की मुश्किलें बढ़ी! संतों ने सुनाई बड़ी सजा, कहा- 3 दिन में माफी मांगो, नहीं तो..

Share on:

प्रसिद्द कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है. हाल ही में उनसे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके मुताबिक पंडित प्रदीप मिश्रा अब एक बार फिर विवादों में गिर चुके है और संतों के द्वारा उनसे माफी मांगने की मांग उठाई जा रही है. दरअसल, इन दिनों कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को लेकर देश के कई संत और ब्रज भूम‍ि के महंत नाराज नजर आ रहे हैं.

इसी के चलते उनकी मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. बता दे कि पंडित मिश्रा को लेकर कई संतों-महंतों ने मथुरा के बरसाना मानमंदिर में सोमवार को महापंचायत लगाई, जिसमें उन्होंने प्रदीप मिश्रा को सजा सुनाई है.

इस दौरान सभी साधु संत, गोस्वामियों और धार्मिक संगठनों ने एक सुर में कहा कि अगर 3 दिन के भीतर क्षमा नहीं मांगेंगे, तो प्रदीप मिश्रा को ब्रज क्षेत्र में घुसने नहीं दिया जाएगा. कथा स्थल से लेकर सोशल मीडिया पर सभी जगह उनका विरोध किया जाएगा.

गौरतलब है कि कथावाचक प्रदीप मिश्रा द्वारा राधारानी के बारे में दिए बयान पर देश के कई साधु-संतों में नाराजगी हैं. इसी के चलते बरसाना में महापंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान महापंचायत की अध्यक्षता करने वाले संत रमेश बाबा बोले, ”प्रदीप मिश्रा ने कहा है कि राधानी भगवान श्रीकृष्ण की धर्मपत्नी नहीं थीं. उनका विवाह छाता निवासी अनय घोष संग हुआ था. बरसाना राधारानी का गांव नहीं है.

दरअसल, उनके पिता बृषभानु वर्ष में एक बार बरसाना में कचहरी लगाने आते थे, इसलिए बरसाना नाम पड़ा.” इस बयान के बाद से साधू-संतो और महंतों में काफी नाराजगी ही है और सभी ने प्रदीप मिश्रा से माफी मांगने की बात कही है.