IND-PAK मैच देखने गए पाक के गृह मंत्री की हुई वापसी, इमरान खान ने रद्द की छुट्टी

Mohit
Published on:
imran khan

इन दिनों पाकिस्तान में आंतरिक सुरक्षा का खतरा लगातार मंडरा रहा है. इस खतरे के चलते भारत-पाक मैच देखने यूएई गए पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रशीद को वापस लौटना पड़ गया है. जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान उन्हें तत्काल ही पाकिस्तान वापस बुला लिया है. बता दें कि रशीद खान ऐसे समय पर दुबई गए थे, जब पाकिस्तान में हिंसक प्रदर्शन चल रहा है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लाहौर में हो रहे इस प्रदर्शन में अब तक तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है. वहीं, कई लोग घायल भी हुए हैं. इस मामले में इमरान खान सरकार को लग रहा है कि यह प्रदर्शन उनके लिए कई मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं.

टीएलपी का यह प्रदर्शन इमरान खान के लिए नई मुश्किल पैदा कर रहा है. इमरान खान पहले ही विपक्षी दलों के नेताओं के निशाने पर हैं. उनके खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. चरमराई अर्थव्यवस्था और महंगाई के लिए अब तो आम पाकिस्तानी भी इमरान सरकार को कोसने लगा है.