नागपंचमी पर महाकाल मंदिर में टूटा रिकॉर्ड, बिक गई 111 कुंटल से अधिक लड्डू की प्रसादी

bhawna_ghamasan
Published on:

बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन विश्व प्रसिद्ध है यही कारण है कि हजारों की संख्या में श्रद्धालु रोजाना बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए उज्जैन नगरी पहुंचते हैं महाकाल लोग के लोकार्पण के बाद से उज्जैन नगरी में श्रद्धालुओं की संख्या काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। सावन का महीना चल रहा है। ऐसे में बाबा महाकाल की शाही सवारी को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं।

इस बार दो सावन होने के चलते बाबा महाकाल की 10 सवारी निकलने वाली है अब तक बाबा महाकाल की साथ सवारी निकल चुकी है इतने नहीं हाल ही में नाग पंचमी पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उज्जैन नगरी पहुंचे ऐसा मैं आप खबर सामने आ रही है कि नाग पंचमी के दिन बड़ा रिकॉर्ड टूटा है श्रद्धालुओं ने 111 कुंतल से भी ज्यादा का प्रसादी खरीदी है।

इस बारे में जानकारी देते हुए महाकालेश्वर मंदिर प्रबन्ध समिति के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर संदीप कुमार सोनी ने बताया कि श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति दर्शनार्थियों को पर्याप्त मात्रा में सरलता से लड्डू प्रसाद उपलब्ध करवाने में सफल रही है। लड्डू प्रसाद निर्माण इकाई में नागपंचमी पर्व 2023 हेतु विशेष तैयारी की गई। इसके अंतर्गत वर्तमान इकाई के अतिरिक्त एक अस्थाई इकाई बनाई।

दोनों इकाइयों में कुल 80 से 90 कर्मचारियों द्वारा दो शिफ्ट में कार्य किया गया। 12-12 घंटे के शिफ्ट में 24 घंटे लड्डू बनाने का कार्य किया गया। बता दें कि, 19 अगस्त 2023 से मंदिर में प्रसाद का भंडारण किया जाने लगा, जिसमें 20 अगस्त 2023 तक कुल 138 कुंटल 50 किलो का लड्डू प्रसाद सप्लाई शाखा को उपलब्ध कराया जा चुका था। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित लड्डू प्रसाद काउंटर से रुपये 51 लाख 41 हजार 950  का प्रसाद विक्रय हुआ।