‘Eat Right’ जागरूकता हेतु वॉकेथाम एवं मेले का आयोजन

Share on:

इंदौर (Indore News) : भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (भारत सरकार) नई दिल्ली द्वारा पूरे भारतवर्ष में आयोजित किये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रव्यापी “वॉकेथान” एवं “ईट राईट मेला आयोजित की जा रही है। इन गतिविधियों का उद्देश्य आमजन को सुरक्षित एवं पोषण युक्त भोजन के प्रति जागरूक करना है। जिले में 27 नवम्बर 2021 को वॉकेथान प्रातः 7 बजे स्थान नेहरू स्टेडियम से गीता भवन चौराहा से होते हुए पुनः नेहरू स्टेडियम में समाप्त होगी।

28 नवम्बर 2021 को मेला प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक प्रेस्टिज पब्लिक स्कूल सेक्टर-डी, स्कीम नं. 74 सी. विजय नगर का आयोजन किया गया है। मेले में विभिन्न स्टॉल एवं जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गई है। सभी इन्दौर वासियों से अनुरोध है उक्त वॉकेथान एवं ईट राईट मेला में अपनी उपस्थिति देकर इन्दौर को स्वच्छता के साथ-साथ सही खान-पान में भी नं. 1 बनाकर अपना बहुमूल्य योगदान दें।

ईट राईट जन जागरूकता के लिए रंगोली चित्रकला, भाषण, हेल्दी रेसिपी, स्लोगन, ईट राईट फैमिली प्रतियोगिता, ऐरोबिक्स, नृत्य एवं नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन, खाद्य पदार्थों के सुरक्षित उपयोग की जानकारी हेतु ईंट सेफ स्टॉल, दैनिक आहार में पोषण युक्त खाद्य पदार्थों के चयन की जानकारी प्रदान करने हेतु ईट हेल्दी स्टॉल, FSSAI के विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी देने वाला Eat Right Initiative स्टॉल, मेले में आगनतुकों हेतु निशुल्क मेडिकल चेकअप कैंप, खाद्य कारबार कर्ताओं के लिए लाइसेंस/पंजीयन कैप, आर्गेनिक फूड स्टॉल, फोर्टिफाइड फूड स्टॉल, जिले के प्रसिद्ध स्ट्रीट फूड के स्टाल्स तथा मुख्य अतिथि द्वारा ईट राईट गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाना एवं पुरुस्कार वितरण आदि शामिल है।