Omkareshwar Dam: बारिश के चलते बढ़ा नर्मदा का जलस्तर, खोले गए ओम्कारेश्वर बाँध के 11 गेट

Share on:

ओम्कारेश्वर। मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में इन दिनों लगातार भारी बारिश का सिलसिला जारी है। इसी के चलते नर्मदा का जलस्तर भी अब लगातार बढ़ता चला जा रहा है। यही कारण रहा कि, खंडवा जिले के ओम्कारेश्वर बांध का जलस्तर लगातार बढ़ने से बांध के 11 गेट खोलकर 6 हजार क्यूमेक्स पानी प्रतिसेकंड छोडा जा रहा हैं।

 

बांध के गेट खोले जाने से नर्मदा का पानी छोड़ा जा रहा है, जिसके चलते बांध के डाउनस्ट्रीम में नर्मदा का जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। ओम्कारेश्वर के सभी प्रमुख घाट जलमग्न हो गए हैं। उधर, डाउनस्ट्रीम के सभी गांवों में इसकी सूचना दे दी गई है। साथ ही स्थानीय प्रशासन उद्घोषणा केन्द्रों से नाविक और दुकानदारों सहित लोगों को नर्मदा किनारों से दूर रहने की हिदायत दी जा रही है।

Also Read: Congress Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस देश के संतों की तरह प्रेम, भाईचारे, अहिंसा का दे रही संदेश, भगवा पार्टी देश में फैला रही अशांति – राहुल गाँधी

नर्मदा नदी पर बने बरगी बाँध के गेट खोले जाने के कारण इंदिरा सागर बाँध के लबालब भर गया हैं। इंदिरा सागर बाँध (नर्मदानगर) में अतिरिक्त पानी की आवक होने से लगातार हजारों क्यूमेक्स पानी नर्मदा मे छोडा जा रहा हैं। इसलिए ओंकारेश्वर में यह स्थिति निर्मित हुई हैं।