अभी कुछ दिनों से टमाटर के भाव ने मार्केट में सनसनी मचा रखी है। कुछ दिनों पहले टमाटर 10, 20 रूपये तक मिला करते थे। लेकिन अब उसके भाव आसमान छूने लगे हैं। टमाटर की कीमतें आज के समय में पेट्रोल डीजल की कीमतों से भी अधिक हो गई है। ऐसे में लोग सोच में पड़ गए हैं कि इसका इस्तेमाल सब्जियों में करें या नहीं करें या टमाटर के बिना ही सब्जी बनाएं। टमाटर की बढ़ती कीमतों को लेकर ही उत्तर प्रदेश के वाराणसी का एक दुकानदार इन दिनों चर्चा में आ गया है। उसकी चर्चा में आने की वजह यह है कि उसने टमाटरों की सुरक्षा के लिए अपने दुकान पर दो दमदार बाउंसरों को तैनात कर रखा है। यह काफी अजीबोगरीब है मगर दिलचस्प भी है।
आपने अक्सर ज्वेलरी की दुकानों में तो तैनात बाउंसर को देखा होगा या फिर किसी शोरूम, रेस्टोरेंट या होटल में देखा होगा पर ऐसा कभी नहीं देखा होगा कि किसी सब्जी के ठेले की सुरक्षा में कोई बाउंसर तैनात हुआ हो। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर जो जोरों शोरों से वायरल हो रही है। जिसमें आप देख सकते हैं की सब्जी की दुकान पर एक शख्स बैठा है और वही दुकान के सामने ही ब्लैक सूट बूट का चश्मा लगाए दो बाउंसर भी खड़े हैं जो सिर्फ और सिर्फ वहां टमाटर की सुरक्षा के लिए लगाए गए हैं।
दुकानदार ने लगाया दुकान में शानदार पोस्टर
दुकानदार ने अपनी दुकान में कुछ पोस्ट भी लगाए हैं। जिसमें किसी पर लिखा है पहले पैसा बाद में टमाटर तो किसी पोस्ट में लिखा है कृपया टमाटर और मिर्च को नहीं छुए इस सब्जी विक्रेता का नाम अजय फौजी बताया जा रहा है।
टमाटर के लिए टिप्पणी कर रहे लोग
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक दुकानदार का कहना है कि इस समय टमाटर की कीमत बहुत अधिक है। इसलिए उसने बाउंसर को काम पर रखा है। साथ ही उसका यह भी कहना है कि लोग टमाटर लूट रहे हैं और हिंसा भी कर रहे हैं दुकानदार असल में लोगों से बहस करना या बेवजह उलझा नहीं चाहता। इसलिए उसने बाउंसर को ही रखना उचित समझा अजय फौजी ने पीटीआई से बातचीत में यह भी बताया कि उसकी दुकान पर टमाटर 160 रुपए किलो बिक रहा है।ऐसे में लोग 50 या 100 ग्राम की टमाटर खरीद रहे। इस दुकानदार की मजेदार पोस्ट देखने के बाद लोग अलग-अलग प्रकार की टिप्पणी कर रहे हैं किसी को गुस्सा आ रहा है कि यह कोई तरीका है तो किसी को हंसी आ रही है कि वाह क्या बात है।