शपथ समारोह में मोटिवेशनल स्पीकर शांतिलाल गुलेच्छा ने दिए खुश रहने के दिए टिप्स
मंजू घोड़ावत बनी अभा श्वेतांबर जैन महिला संघ की अध्यक्ष
इंदौर। अखिल भारतीय श्वेतांबर जैन महिलासंघ केंद्रीय इकाई के नव निर्वाचित पदाधिकारियों कि शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन शनिवार शाम रविंद्र नाट्य गृह किया गया। नव निर्वाचित अध्यक्ष मंजू घोड़ावत ने बताया कि समारोह के मुख्य वक्ता के रूप में मुंबई से मोटिवेशनल स्पीकर शांतिलाल गुलेच्छा आए। उन्हें जैन रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया ।मंजू घोड़ावत ने कहा कि भगवान महावीर के भक्त होने कारण जो रिश्ता बनता है वह रिश्ते की बात कर रही हूं पहचान हमारे कर्मों से बनती है सेवा रूपी कर्मों से संस्था को नई पहचान दिलाएंगे।
स्पीकर शांतिलाल गुलेच्छा ने कहानियों के द्वारा बताया कि इंसान को अपने आस-पास ही ढेर सारी खुशियां मिल जाती हैं, आवश्यकता है तो उन्हें पहचानने की। लोगों को प्रकृति की खूबसूरती भी खुश करती है तो लाफिंग बुद्धा भी। आज लोग बहुत व्यस्त हो गए हैं, जिसके कारण जिंदगी में खुश रहना भूल गए हैं, उन्हे अपने जीवन का उद्देश्य बनाना होगा। इसके लिए खुश रहना आवश्यक है। इस संस्थापक अध्यक्ष श्रीमति रेखा जैन ने नई टीम को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि नई टीम को आगामी कार्यक्रम के लिए शुभकामनाऐं देती हूं। ये पदाधिकारी समाज के विकास के लिए कुछ करने का जोश रखते हैं, जिन्हे मार्गदर्शित किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने खुश रहने के टिप्स भी दिए।
पूर्व अध्यक्ष शकुंतला पावेचा को भी श्रेष्ठ कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान शकुंतला पावेचा ने बताया कि विशेष अतिथि के रूप में नृत्यांगना डॉ रागिनी मक्खर को सम्मानित किया गया। 29 वर्षों में संस्था की रही पूर्व अध्यक्षों को भी अतिथियों के करकमलों से सम्मानित किया गया । नवनिर्वाचित सचिव नीलम सिंगी, वंदना भंसाली ने बताया कि सालभर सांस्कृतिक एवं मनोरंजनात्मक कार्यक्रम की रूपरेखा भी तैयार की गई। वर्ष भर विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से महिलासंघ कि महिलाओं का सर्वांगीण विकास के क्षेत्र में कार्य किया जायेंगे। कोषाध्यक्ष वीणा जैन ने बताया कि सालभर कि गतिविधियों में इंक्रीडेबल इंडिया का तहत कार्य किया जाएगा। इनमे डी ग्रीन ट्रेसर क्वेस्ट, तीर्थ यात्रा, स्पोर्ट्स इवेंट्स, सतरंगी फागुन, फन का पंच, सहित जीवदया के रूप में गौ संवर्द्धन के लिए कार्य किया जायेगा।
इस दौरान संस्था की नई अध्यक्ष द्वारा पहला न्यू जर्सी में अंतर्राष्ट्रीय श्वेतांबर जैन महिला संघ (जैनेक्स) का शुभारंभ किया गया। जिसकी अध्यक्ष गुंजन जैन, सचिव श्वेता भंडारी बनी।