Paytm ने गुरुवार को अपने एक नए फीचर का ऐलान किया है. इस फीचर का नाम ‘टैप टू पे’ है. यह फीचर आपको पीओएस मशीन पर अपने फोन को टैप करके तुरंत भुगतान करने में सक्षम बनाता है. इसकी ख़ास बात यह है कि यह फ़ोन लॉक होने और इंटरनेट बंद होने के बाद भी काम कर सकता है. बता दें कि, यह फीचर एंड्राइड और आईओएस दोनों के लिए जारी।
इस तरह करें फीचर को एक्टिवटे –
1. ‘टैप टू पे’ होम स्क्रीन पर Add New Card पर क्लिक करें या फिर कार्ड लिस्ट में से किसी कार्ड का सिलेक्ट करें।
2. इसके बाद अब कार्ड से जुड़ी जरूरी जानकारी डालें।
3. भुगतान करने के लिए जारीकर्ता की सभी सेवा शर्तों को स्वीकार करें।
4. मोबाइल नंबर या मेल आईडी पर आए ओटीपी को भरें।
5. अब आप टैप टू पे होम स्क्रीन के ऊपर एक्टिव कार्ड देख पाएंगे।