अब मेट्रो का टिकट IRCTC से भी कर सकेंगे बुक, बस करना होगा ये काम

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 10, 2024
Tatkal Booking

मेट्रो का टिकट अब IRCTC के जरिए भी बुक कर सकेंगे। सुविधाओं के विस्तार के लिए रेलवे की ओर से काफी कदम उठाए जा रहे हैं। यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी फ़िलहाल एक ड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। जिसका लाभ अब मेट्रो में सफर करने वालों को भी मिलेगा।

आपको बता दें की दिल्ली और एनसीआर में अगर आपको मेट्रो से कहीं जाना है तो अब ट्रेन के टिकट के साथ ही मेट्रो का टिकट भी ले सकते हैं। ऐसे में पहले आपको मेट्रो पकड़नी है और बाद में ट्रेन के जरिए कहीं जाना है तो भी आप दोनों का टिकट एक साथ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से बुक करा सकेंगे। सबसे अच्छी बात यह है की दोनों टिकटों की अवधि अब पूरे 120 दिन के लिए होगी। आरक्षित टिकट को नियमों के मुताबिक 120 दिन एडवांस में बुक कराया जा सकता है।यह नियम अब रेलवे के साथ मेट्रो टिकट पर भी लागु होगा।

इसके अलावा अगर ट्रैन समय से पहले या लेट आती है तो दूसरी ट्रेन के जरिए आप सफर करते हैं तो ये दोनों टिकट दो दिन पहले और दो दिन बाद यात्रा की तिथि से वेलिड रहेंगे। यानी दोनों ही सूरतों में आपके पैसे बचेंगे। कहा जा रहा है की रेलवे का यह कदम ‘वन इंडिया, वन टिकट’ की पहल को बढ़ावा देने के लिए है। इसमें IRCTC, DMRC और CRIS (सेंटर फॉर रेलवे इन्फर्मेशन सर्विस) मिलकर काम कर रहे हैं और इसका उद्देश्य यात्रियों को परेशानी से बचाने के लिए है।