अब प्रदेश में छोटे बच्चों के माता-पिता को पहले लगेगा टीका – CM शिवराज

Rishabh
Published on:
MP News

भोपाल: देश में कोरोना की इस नई लहर ने तांडव मचा रखा है, और अभी भी इसका प्रकोप जारी है, इस दूसरी लहर से उभरने में अभी भी कुछ समय बाकी है, अब इन सब में भी सबसे बड़ी चिंता कोरोना की तीसरी लहर बन गयी है, क्योंकि इस नई लहर में सबसे ज्यादा छोटे बच्चों के संक्रमित होने की संभावना है, ऐसे में मध्यप्रदेश सरकार इस लहर से निपटने के लिए अभी से तैयारी में जुट चुकी है, और इसके लिए मध्यप्रदेश में अब 12 साल से कम उम्र के बच्चों के माता-पिता को सबसे पहले कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी।

CM शिवराज ने आज यानि की गुरुवार को प्रदेश में कोरोना वाॅलिंटियर्स और जन अभियान परिषद के सदस्यों से चर्चा के दौरान कहा है कि – ‘सभी ने जान पर खेलकर काम किया है, मानवता की सेवा करने वाले साथियों को गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया जाएगा।’

तीसरी लहर को लेकर जताई चिंता-
तीसरी लहर को लेकर CM शिवराज ने कहा कि ‘अब कोरोना महामारी की तीसरी लहर आने की बात कही जा रही है, चिंता की बात है कि इस लहर में बच्चों को सबसे ज्यादा संक्रमित होने की आशंका जताई कही जा रही है। ऐसे में यह जरूरी है कि बच्चों के माता-पिता स्वस्थ रहें। इसके लिए उनके वैक्सीन लगाना अनिवार्य है, कोई भी बच्चा माता-पिता के बिना नहीं रह सकता, उनके संक्रमित होने पर माता या पिता में से किसी एक का होना स्वाभाविक है।’

आगे उन्होंने कहा कि ‘इस कारण यह निर्णय लिया गया है कि प्रदेश में 12 साल के कम उम्र के सभी बच्चों के माता-पिता को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्हें कोरोना वैक्सीन का पहला और दूसरा डोज पहले लगाया जाएगा।’ प्रदेश में टीकाकरण अभियान जोरो शोरो से जारी है ऐसे में अब ये देखना है इस निर्णय को लेकर कैसे टीकाकरण होगा ये अभी स्पष्ट नहीं है।