अब दिल्ली में भी दिखेगी शिवराज-सिंधिया की जुगलबंदी, विधिवत पूजा-पाठ के बाद आज संभालेंगे कार्यभार

Share on:

MP News : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनते ही अपना कार्यभाल संभाल लिया है. बता दे कि पीएम मोदी ने तीसरे कार्यकाल के पहले दिन ही कैबिनेट मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है, जिसके मुताबिक एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को इस बार बड़ी कमान सौंपी गई है.

विभागों के बंटवारे के दौरान पूर्व सीएम शिवराज सिंह को कृषि विभाग के साथ-साथ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का मंत्री बनाया गया है. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया को दूरसंचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय बनाया गया है. ऐसे में अब दोनों मंत्रियों की जुगलबंदी राजधानी दिल्ली में भी देखने को मिलेगी.

बता दे कि मोदी सरकार के शपथ ग्रहण के दौरान दोनों मंत्री पूर्व सीएम शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया को सपत्नीक कैमरे में कैद किया गया था. चारों की एक साथ ली गई ये तस्वीर बहुत कुछ बयां करती हुई नजर आ रही है. बताया जा रहा शिवराज सिंधिया आज विधिवत पूजा-अर्चना करने के बाद नया पदभार ग्रहण करेंगे और अपनी जिम्मेदारी को एक बड़े मंत्री के रूप में निभाएंगे.

आज करेंगे पदभार ग्रहण

जानकारी के मुताबिक शिवराज सिंह चौहान पूजा-पाठ करने के बाद आज सुबह 11 बजे मंत्रालय पहुंचकर पदभार ग्रहण करेंगे. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया भी पूजा-पाठ के बाद आज सुबह 11.20 बजे संचार भवन में संचार मंत्रालय में अपना पदभार ग्रहण करेंगे.

जानें किसे कौन-सा मंत्रालय मिला ?

1. शिवराज सिंह चौहान
कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्रालय

2. ज्योतिरादित्य सिंधिया
दूरसंचार मंत्रालय

3. वीरेंद्र कुमार खटीक
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय

4. दुर्गादास उईके
जनजातीय कार्य मंत्रालय में राज्य मंत्री

5. सावित्री ठाकुर
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री