अब मेट्रो से पहुंच सकेंगे ‘ताजमहल’, PM मोदी कल आगरा में ‘प्रायोरिटी कॉरिडोर’ का करेंगे उद्घाटन

Share on:

आगरा के ताजमहल सहित कई पर्यटन स्थलों का दीदार करने के लिए मेट्रो की सौगात मिलने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को आगरा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आगरा मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरीडोर का उद्घाटन करेंगे। बता दें उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की देखरेख वाला यह खंड, पर्यटकों को ताज महल और आगरा किले जैसे प्रमुख आकर्षणों तक सीधी मेट्रो पहुंच प्रदान करना चाहता है।

यूपीएमआरसीएल के अधिकारी ने बताया कि उद्घाटन 6 किमी प्राथमिकता गलियार पर मेट्रो ट्रेन परिचालन की शुरुआत का प्रतीक है, जो रिकॉर्ड समय में पूरा हुआ। उन्होनें कहा कि आगरा ताज महल, आगरा किला, सिकंदरा मकबरा सहित कई यूनेस्को विश्व धरोहर स्थलों का घर है, और आगरा मेट्रो रेल प्रणाली दैनिक आधार पर बड़ी संख्या में शहर में आने वाले पर्यटकों के लिए इन स्थलों के बीच निर्बाध इंटरकनेक्टिविटी के लिए पूरी तरह तैयार है।

बता दें इस परियोजना की शुरूआत 7 दिसंबर, 2020 को की गई थी और परियोजना का आधा धन यूरोपीय निवेश बैंक से आता है, शेष आधा राज्य और केंद्र सरकारों के बीच समान रूप से विभाजित होता है। इस कॉरीडोर पर 6 किमी की दूरी पर छह स्टेशन शामिल होंगे। कॉरिडोर पर शुरुआती तीन एलिवेटेड स्टेशन ताज ईस्ट गेट, शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता और फतेहाबाद रोड स्टेशन हैं, जबकि ताज महल, आगरा किला और मनकामेश्वर भूमिगत मेट्रो स्टेशन हैं।

वहीं इस परियोजना के निर्माण से देश विदेश से आने वाले पर्यटकों को आसानी होगी। शहर में स्थित कई पर्यटन स्थलों में पहुंचने के लिए पर्यटकों को सुविधा प्रदान होगी। यह योगी सरकार की पर्यटन स्थलों का विकाश करने के लक्ष्य में भी सहायता देगी।