अब एक नहीं बल्कि 4 फोन में चला सकेंगे एक ही व्हाट्सएप अकाउंट, जानिए किन यूजर्स को मिलेगा लाभ

Share on:

नई दिल्ली। पॉपुलर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप का चलन तेजी से बढ़ता जा रहा है। ऐसे में कंपनी समय-समय पर यूजर्स के लिए बेहतरीन एक्सपीरियंस मुहैया करवाने को लेकर कई शानदार अपडेट लाती है, ताकि लोगों को व्हाट्सएप यूज करने में आसानी हो और ज्यादा से ज्यादा फीचर्स मिल सके।

आज एक दूसरे से जुड़े रहने का व्हाट्सएप सबसे बड़ा जरिया बन गया है। आज छोटे से लेकर बड़े तक हर इंसान एक दूसरे से बातचीत करने के लिए व्हाट्सएप का उपयोग करते हैं, व्हाट्सएप आज करोड़ों यूजर्स की पहली पसंद बन चुका है। ऐसे में अभी कुछ दिनों पहले ही व्हाट्सएप के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने बड़ा एलान किया था।

जिसके तहत अब एक व्हाट्सएप अकाउंट को 4 डिवाइस में आसानी से चलाया जा सकेगा। यह नया अपडेट उन लोगों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होने वाला है जिन्हें व्हाट्सएप पर काम करना रहता है। CEO मार्क जकरबर्ग ने खुद इसकी घोषणा की थी। उन्होंने फेसबुक पोस्ट पर लिखा, आज से आप अधिकतम चार फोन में एक ही व्हाट्सएप अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं।

Also Read – MP Weather: प्रदेश में प्रचंड गर्मी का प्रकोप जारी, इन जिलों में खूब तपाएगा मौसम, तापमान में होगी भारी वृद्धि

बता दें कि इस फीचर को पहले बीटा टेस्टिंग के लिए जारी किया गया था, लेकिन अब सभी यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे। हालांकि, यहां ध्यान देने वाली बात है कि यदि प्राइमरी डिवाइस लंबे समय तक इन एक्टिव रहता है, तो व्हाट्सएप ऑटोमेटिक रूप से सभी सेकेंडरी डिवाइस से लॉग आउट हो जाएगा। व्हाट्सएप के इस नए फीचर में प्रत्येक लिंक्ड डिवाइस स्वतंत्र रूप से काम करेंगे, और जब प्राइमरी डिवाइस पर कोई नेटवर्क एक्सेस नहीं होगा, तब भी व्हाट्सएप यूजर्स अन्य सेकेंडरी डिवाइस पर अकाउंट एक्सेस कर सकते हैं।