MP Weather: प्रदेश में प्रचंड गर्मी का प्रकोप जारी, इन जिलों में खूब तपाएगा मौसम, तापमान में होगी भारी वृद्धि

Share on:

MP Weather: इन दिनों तकरीबन पूरा प्रदेश भीषण गर्मी की मार झेल रहा है। पिछले दिनों बिगड़े मौसम के हालात दुरुस्त होने के बाद मौसम खुला और पूरा प्रदेश उमस भरा हो गया लगा था। कई जिलों में पारे की ऊंची छलांग रोजाना रिकॉर्ड तोड़ रही है। इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर मौसम के मिजाज बदलने की चेतावनी दी है। विभाग ने प्रदेश के 15 जिलों में अगले 24 घंटों में बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का अलर्ट जारी किया है। वहीं आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में आंधी तूफान की स्थिति भी पैदा हो सकती है।

weather today hot summer maximum temperature imd forecast for rain |  Weather Report: शुरू हो गया गर्मी का 'तांडव'! तेज धूप में इतना चढ़ेगा पारा,  पर यहां बारिश दिलाएगी राहत | Hindi

मौसम केंद्र भोपाल द्वारा रविवार को जारी बुलेटिन में कहा गया है कि अगले 24 घंटे में प्रदेश के धार, श्योपुर कलां, गुना, इंदौर, ग्वालियर, शिवपुरी, खरगौन, सीहोर, छिदवाडा, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, जबलपुर, मंडला, डिंडोरी जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं धार, श्योपुर कलां, गुना, इंदौर, ग्वालियर, शिवपुरी, खरगौन, सीहोर जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ अल्पकालिक तेज हवा 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से चल सकती है। शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 24 घंटे में टेंपरेचर में दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि देखी जा रही है। जानिए क्या कहता है, मौसम का पूर्वानुमान। इस भीषण गर्मी (Summer Update) में बार-बार मौसम (Weather News) परिवर्तित हो रहा है। कई जिलों में लू (Heat Wave) के आसार बने हुए हैं।

Also Read – अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में गरज चमक के साथ होगी भारी बारिश, चलेगी धूलभरी आंधी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

प्रदेश के मौसम का हाल

वहीं इसी बीच मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी का सिलसिला अब तक देखने को मिल है। प्रदेश के इन 10 जिलों में सबसे अधिक टेंपरेचर 44 डिग्री के पार पहुंच गया है। कई जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। आज गुरूवार को सुबह से ही शहर में सूर्य की किरणों ने तपिश का अनुभव करवाया। सुबह सात किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली और न्यूनतम टेंपरेचर 25.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग का यह भी कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में इजाफा हो सकता है। मौसम विभाग ने लोगों को लू जैसी स्थिति से सतर्क रहने की सलाह दी है। वही 2 दर्जन से अधिक जिलों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग की माने तो 26 और 31 मई को प्रदेश के कुछ हिस्से में बादल छा सकते हैं। साथ ही बारिश होने की संभावना है।

ये जिले झेल रहें गर्मी की सबसे ज्यादा मार

Rajasthan: प्रदेश में तेज होगी गर्मी की लहर, इन जिलों में जारी रहेगा आंधी  और बारिश का दौर...अभी नहीं मिलेगी लू से राहत ! | rajasthan weather update  thunderstorm and rain in

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्यप्रदेश में आए दिन भीषण गर्मी का तांडव देखने को मिल रहा हैं। प्रदेश में अब एक बारे फिर सूरज ने अपने तीखें तेवर दिखाने प्रारंभ कर दिए हैं। कई जिलों में सुबह 11 बजे ही टेंपरेचर 40 के पार पहुंच गया है। फिलहाल अभी तक किसी भी तरह का मौसम तंत्र मध्य प्रदेश में अभी सक्रिय नहीं है। हवाएं उत्तर-पश्चिम, पश्चिम दिशा की तरफ बह रही है। यही कारण है कि मध्य प्रदेश में निरंतर टेंपरेचर में वृद्धि देखने को मिल रही है। मौसम स्पेशलिस्ट के अनुसार रविवार सुबह से ही निरंतर टेंपरेचर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। यही वजह है कि सुबह 11:30 बजे के करीब ही खजुराहो, नौगांव, टीकमगढ़, दमोह जैसे शहरों में टेंपरेचर 44 डिग्री के पार पहुंच गया था।

इन जिलों में हीटवेव का अलर्ट

UP Weather Update: यूपी के 21 जिलों में heat wave का अलर्ट, लोगों को  सावधानी बरतने की सलाह | UP Weather Update IMD Heatwave Alert in 21  Districts Uttar Pradesh Mausam ki

चंबल संभाग के जिलों के साथ ही रतलाम, धार, ग्वालियर, दमोह, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, खरगोन और गुना में लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले दिनों में प्रदेश की अधिकतम तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक रूप से वृद्धि दर्ज हो सकती है। विभाग ने पूरे मध्य प्रदेश के लिए चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि प्रदेश के कई हिस्सों में रविवार से लू चल सकती है।

45 डिग्री पार जा सकता है टेंपरेचर

क्यों संभल जाएं जब आसपास का तापमान 45 डिग्री या ज्यादा होने लगे, जानें क्या  है लू – News18 हिंदी

यहां अधिकांश टेंपरेचर के साथ-साथ प्रदेश के कम से कम टेंपरेचर में भी सर्वाधिक बढ़ोतरी के साथ दर्ज हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में प्रदेश का सबसे अधिक टेंपरेचर 45 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है। लगभग 15 दिनों बाद ऐसा हुआ है, जब मौसम विभाग ने किसी भी जिले में वर्षा न होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने अपने बुलेटिन में बताया है कि रविवार को प्रदेश के सभी जिलों का मौसम शुष्क रहेगा। कहीं भी किसी भी प्रकार की बारिश की हलचल देखने को नहीं मिलेगी।