अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में गरज चमक के साथ होगी भारी बारिश, चलेगी धूलभरी आंधी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

MP Weather: मध्य प्रदेश में इन दिनों धुंआधार बरसात का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं। नौतपा के तीसरे दिन 27 मई को भी प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी तूफान के साथ झमाझम बरसात हुई। सिवनी, मंडला, जबलपुर, सागर, सीधी, मलाजखंड,दमोह, ग्वालियर, उमरिया, कटनी, सागर में भी बादल बरसे। मंडला जबलपुर और दमोह में भयंकर तीव्र गति से तेज हवाएं चली। राजधानी भोपाल में शनिवार रात तेज हवा के साथ बारिश हुई। शनिवार तक यहां 4.0 मिमी बारिश दर्ज की गई हैं।

अभी मौजूदा समय में एक साथ कई सिस्टम एक्टिव हो गए है, जिसके असर से प्रदेश में बरसात की आशंका जताई गई है। आज रविवार को भी भोपाल, ग्वालियर, चंबल, नर्मदापुरम, रीवा, सागर, शहडोल, जबलपुर संभाग के जिलों में बारिश होने की आशंका है। वही चंबल संभाग एवं शिवपुरी जिले में ओले गिरने का भी पूर्वानुमान जारी कर दिया गया हैं।

weather forecast today live updates aaj ka mausam 9 august 2022 tuesday  bihar jharkhand up delhi monsoon news amh | Weather Forecast LIVE Update:  झारखंड में झमाझम बारिश, जानें यूपी-बिहार सहित अन्‍य

 

MP मौसम विभाग के अनुसार, मौजूदा समय में उत्तरी भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है लेकिन मध्यप्रदेश में इसका कुछ ज्यादा प्रभाव देखने को नहीं मिलेगा। हालांकि 29 मई को एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आ रहा है, जो जून के पहले हफ्ते तक सक्रिय रह सकता है जिसके असर से आंधी-बारिश से होगी।इसके असर से इंदौर में 29 व 30 मई को आसमान में काले घने मेघ छाने के साथ साधारण बूंदाबांदी होने की भी आशंका बनी हुई है। वही उत्तर भारत में एक्टिव हुए पश्चिमी विक्षोभ और मध्यप्रदेश के ऊपर से गुजर रहे ट्रफ लाइन के कारण भोपाल, जबलपुर समेत संभाग के जिलों में बादल और हल्की बारिश के आसार हैं।

Also Read – इन राशि वाले जातकों को मिलेगी सूर्य देव की विशेष कृपा, शत्रु होंगे परास्त, कार्यक्षेत्र में मिलेगी अपार सफलता, करियर संबंधी समस्या होगी समाप्त

प्रदेश में आज के मौसम का हाल

Weather Update Today

प्रदेश में बरसात का दौर रविवार को भी जारी रहेगा जबकि कुछ जिलों में धूल भरी आंधी चलेगी। तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की कमी रिकॉर्ड की जाएगी। मई के माह में अमूमन मध्य प्रदेश में सर्वाधिक टेंपरेचर 45-46 डिग्री सेल्सियस रहता है लेकिन वर्तमान स्थिति में टेंपरेचर 40 डिग्री से नीचे रहेगा। राज्य के ग्वालियर (Gwalior), नौगांव, शिवपुरी (Shivpuri), सागर (Sagar), दतिया (Datia), उमरिया, इंदौर (Indore), मंडला और राजगढ़ में शुक्रवार को बरसात हुई थी। बरसात की गति मध्यम से तीव्र थी।

सुबह का तापमान

Delhi Weather Today Update 8 May 2023 IMD Alert Rain Cloudy Sky Today |  Delhi Weather Today: सुबह होते ही Delhi में हुई झमाझम बारिश, 20 से नीचे  लुढका पारा, जानें अगले

राजधानी भोपाल में दिन का टेंपरेचर 23 से 40 डिग्री सेल्सियस के मध्य रिकॉर्ड किया जाएगा। इसके अतिरिक्त इंदौर में टेंपरेचर 23 से 39 डिग्री के मध्यांतर रहेगा। अन्य प्रमुख शहर जबलपुर में कम से कम टेंपरेचर 26 डिग्री और अधिकांश टेंपरेचर 40 डिग्री रहने के संकेत हैं। ग्वालियर में दिन का टेंपरेचर 22 से 39 डिग्री सेल्सियस के दरमियान रिकॉर्ड किए जाने की भी आशंका बनी हुई है। सतना जिले में मौसम विभाग ने दिन का अधिकांश टेंपरेचर 38 डिग्री और कम से कम 25 डिग्री रहने के संकेत जताए हैं। मध्य प्रदेश में अधिकांश जगहों में टेंपरेचर में भरे कमी रिकॉर्ड की गई है और मौसम की यह प्रणाली एक हफ्ते तक एक्टिव रहेगी यानी टेंपरेचर में वृद्धि के संकेत नहीं हैं।

धूल भरी आंधी और तेज बारिश

तेज बारिश और आंधी के साथ IMD ने जारी किया ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट - Vocal TV

वहीं IMD ने जबलपुर, ग्वालियर और सतना जिले में धूल भरी आंधी चलने का भी अंदेशा जताया हैं। राजधानी भोपाल में सुबह के समय साधारण मेघ घिरे हुए थे और लगभग 13 किलोमीटर की गति से हवाएं चल रही हैं। जबकि इंदौर में बादल क्लियर रहने की आशंका है। जबलपुर, ग्वालियर और सतना में धूल भरी आंधी चलने के बाद गरज के साथ धुआंधार बरसात होगी। मौसम विभाग ने बेकार मौसम को देखते हुए चेतावनी जारी कर दी है। इनके अतिरिक्त उज्जैन, शाजापुर, देवास, आगरा मालवा, टीकमगढ़, डिंडोरी, अनूपपुर, नर्मदापुरम, चंबल, नरसिंहपुर, निवाड़ी में भी धुआंधार बरसात की आशंका जताई हैं।

अधिकांश जिलों में बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश मानसून- 7 जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी, 29 में आंधी-बारिश

मौसम विभाग ने रविवार को भी प्रदेश के एक दर्जन से ज्यादा जिलों में वर्षा का अलर्ट जारी कर दिया है। भोपाल, चंबल, ग्वालियर, नर्मदापुरम, सागर, शहडोल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं छिटपुट और बुरहानपुर, शाजापुर, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच, रीवा, सतना, बालाघाट, मंडला, सिवनी और छिंदवाड़ा जिले में भी कहीं-कहीं वर्षा का पूर्वानुमान जारी कर दिया है। इन जिलों में कई जगहों पर तेज आंधी भी चल सकती है और गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है।