सोशल मीडिया पर रोज कुछ ना कुछ अजीबोगरीब वायरल होता रहता है. कभी कोई तस्वीर लोगों का दिमाग घुमा देती है तो कभी कोई वीडियो चर्चा का विषय बन जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसकी चर्चा लोगों के बीच हो रही है. वायरल हो रहा यह वीडियो एक घोड़े का है, अब आप सोचेंगे कि घोड़े के वीडियो में भला चर्चा का क्या विषय हो सकता है. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में यह घोड़ा किसी रोड या फिर घास के मैदान पर नहीं बल्कि एक ट्रेन के डब्बे में लोगों की भीड़ के बीच खड़ा हुआ है. यही वजह है कि यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लोगों से भरी ट्रेन के डब्बे में यह घोड़ा शांति से एक जगह खड़ा हुआ है. एक शख्स ने घोड़े की पीठ पर हाथ रखा हुआ है और दूसरे ने लगाम थामी हुई है. आसपास खड़े लोग घोड़े को बड़ी ही हैरानी से देख रहे हैं लेकिन घोड़ा अपनी धुन में ट्रेन के डब्बे में खड़ा हुआ है.
A picture of a horse travelling in a crowded local train in West Bengal is going viral on social media. The photo was taken on a Sealdah-Diamond Harbour down local train. The authorities have ordered a probe into the matter.#Usergeneratedcontent #WestBengal (@suryavachan) pic.twitter.com/N7lr0MllSA
— IndiaToday (@IndiaToday) April 8, 2022
यह वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक यह घोड़ा सियालदह डायमंड हार्बर डाउन लोकल ट्रेन में अपने मालिक के साथ चढ़ा था. पश्चिम बंगाल के इलाकों में लोग अक्सर छोटे मवेशियों के साथ ट्रेन में यात्रा करते हुए देखे जाते हैं, लेकिन घोड़े के साथ ट्रेन में सफर करना लोगों के लिए थोड़ा हैरानी भरा था. बताया यह भी जा रहा है कि घोड़े को साउथ 24 परगना के बरूईपुर में रेस के लिए भेजा गया था, वापस आते वक्त इसे ट्रेन पर चढ़ा दिया गया. लोगों ने इसका विरोध किया लेकिन घोड़ा मालिक नहीं माना. मामला सामने आने के बाद पूर्वी रेलवे की ओर से वायरल फोटो और वीडियो को वेरीफाई करने के लिए कहा गया है और जांच के आदेश भी दिए गए हैं. ट्रेन में खड़े घोड़े का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.