धांसू जुगाड़!! शख्स ने कबाड़ से सायकल को बना डाली कार, Video देख लोग हुए हैरान

ravigoswami
Published on:

सोशल मीडिया पर आए कई हैरान कर देने वाले वीडियो वायरल होते रहते है। ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स सायकल को कबाड़ की मदद से कार में तब्दील कर दिया है। इस वीडियो को देखकर बहुत से यूजर्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। जबकि अन्य लोग तो इसे देसी कार बता रहे हैं।

वायरल क्लिप में हम देख सकते हैं कि एक शख्स सड़क पर जुगाड़ वाली कार लेकर जा रहा है। इस कार में टाट की बोरी, पुराने कपड़े, लोहे की छड़े और कार ही हेडलाइट आदि लगी हैं। असल में, यह स्ट्रक्चर दिखने में कार जैसा लग रहा है। यह वजह है कि लोग इसे देसी कार बोल रहे हैं। हालांकि यह कार गर्मी से निजाद दिला सकती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MSB (@msb_005)

बता दें इस वीडियो इंस्टाग्राम पेज @msb_005 द्वारा पोस्ट किया गया है। जिसे देख लोगों के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। जहां कुछ लोग बंदे का कारनामा देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे, वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा कि जब गाड़ी का सपना हो और पैसा ना हो, तो आदमी ऐसे भी अपना ख्वाब पूरा कर सकता है।