Indore में कल से होगी न्यूरो सर्जन की कॉन्फ्रेंस, विदेशी डॉक्टर भी होंगे शामिल

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : इंदौर शहर के इतिहास में पहली बार सिर व मस्तिष्क की सर्जरी करने वाले न्यूरो सर्जन व मेडिकल प्रोफेसर की स्केल बेस सर्जरी की नेशनल कांफ्रेंस कल से शुरू होने जा रही है जिसमे देश विदेश के न्यूरो सर्जन सहित यूएसए, जापान, यूके और ऑस्ट्रेलिया के लगभग 200 न्यूरोसर्जन स्पीकर्स , फेकल्टी ,मेडिकल प्रोफेसर शामिल होंगे । यह कांफ्रेंस 2 दिन तक यानी कल 29 अप्रेल से 30 तारिक तक लेज़र ऑडिटोरियम, एसएआईएमएस मेडिकल कॉलेज और पीजी इंस्टिट्यूट, इंदौर में आयोजित की जायेगी।

must read : 😴क्या सोते समय आपको भी आती है नीचे गिरने वाली फीलिंग? वजह कर देगी हैरान 😱

दो दिन चलने वाली इस कॉन्फ्रेंस में भारत और विदेशों के प्रमुख न्यूरोसर्जन्स शामिल होंगे
एंडोस्कोप और माइक्रोस्कोप के उपयोग द्वारा जटिल मस्तिष्क सर्जरी करने की तकनीकों व शोध अनुसन्धान पर गहन मंथन चिंतन किया जायेगा। यह कॉन्फ्रेंस इंदौर की न्यूरोलॉजिकल सोसायटी के सहयोग से किया जा रही है।
कॉन्फ्रेंस के बारे में डॉ. रजनीश कछारा, ने बताया कि , इस तरह की नेशनल कॉन्फ्रेंस इंदौर के इतिहास में पहली बार होने जा रही है। इस कॉन्फ्रेंस में देश-विदेश के जाने-माने न्यूरोसर्जन्स शिरकत कर रहे हैं, यह इसमें शामिल होने वाले लोगों को सर्जरी से संबंधित हर छोटी-बड़ी बात सीखने के साथ ही बेहतर अनुभव मिलेगा । इसके साथ ही सीनियर्स और जूनियर्स के बीच दो दिनों तक सर्जरी व न्यू मेडिकल टेक्नोलॉजी सम्बन्धित विषयो पर संवाद किया जायेगा।

must read : बड़ी कार्यवाही : Natural Herbal science कंपनी की डीलरशिप के नाम पर ठगी, 02 गिरफ्तार

नेशनल कॉन्फ्रेंस में फैकल्टी व प्रतिनिधियों सहित लगभग 200 न्यूरोसर्जन्स मौजूद रहेंगे। इंडोस्कोप और माइक्रोस्कोप के इस्तेमाल से जटिल मस्तिष्क सर्जरी करने की तकनीकों का विवरण देते हुए कैडवेरिक वर्कशॉप्स में सर्जरी सम्बन्धित अनुभव साझा करेंगे। इसके अलावा अपने साथ ही प्रतिनिधियों को एक्सपर्ट्स यानी विशेषज्ञ द्वारा निर्देशित भी किया जाएगा। स्पेशलिटी के सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए 50 से अधिक लेक्चर्स को शामिल किया गया है।

फैकल्टी में यूएसए, जापान, यूके और ऑस्ट्रेलिया के स्पीकर्स शामिल हैं। फार्मा मेडिकल इंडस्ट्री द्वारा विकसित की गई, नई डिवाइसेस और टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन भी किया जाएगा। इसमे फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री से जुड़े सदस्य भी प्रोडक्ट्स का प्रदर्शन करेंगे। कॉन्फ्रेंस की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ. बी के मिश्रा, अध्यक्ष, वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ स्कल बेस सोसाइटी की मौजूदगी में कल 29 अप्रैल को किया जाएगा।