राष्ट्रीय सम्मेलन : एक बार फिर केंद्र ने सौंपी इंदौर को बड़े आयोजन की कमान, राष्ट्रपति मुर्मू समेत कई हस्तियां होगी शामिल

Share on:

National Conference In Indore : इंदौर एक बार फिर सजने-संवरने के लिए तैयार हो चूका है। जी हाँ, आपको बता दे कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन जैसे बड़े आयोजन के बाद इंदौर एक बार फिर एक बड़ा आयोजन करने जा रहा है, जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी शिरकत करेगी। जानकारी के मुताबिक आगामी 27 से 29 सितम्बर तक इंदौर में राष्ट्रीय सम्मलेन होने जा रहा है, जिसको लेकर केन्द्र सरकार ने पहली बार राष्ट्रीय स्मार्ट सिटी शिखर सम्मेलन की मेजबानी का जिम्मा भी इंदौर को दिया है।

2 हजार विशेष अथितियों का रहेगा जमावड़ा

शहर में आयोजित होने जा रहे यह तीन दिवसीय कार्यक्रम 27 से 29 सितम्बर तक चलेंगे। इस दौरान 2 हजार विशेष अथितियों का जमावड़ा इस आयोजन में जमा रहेगा, जिसमें देशभर में घोषित किए गए 100 स्मार्ट सिटी के सीईओ सहित अन्य विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे। वहीं राष्ट्रपति मुर्मू भी इस ख़ास अवसर पर विशेष रूप से मौजूद रहेंगी और पहले ही दिन 27 सितम्बर को आयोजित अवॉर्ड सेरेमनी में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से संबंधित अवॉर्ड बांटेंगी, जिनकी संख्या लगभग 62 अवॉर्ड होगी।

राष्ट्रपति मुर्मू की आगवानी करेंगे शिवराज

मिली जानकारी के अनुसार इंदौर में होने जा रहे इस राष्ट्रीय सम्मलेन में शामिल होने पहुँच रही राष्ट्रपति मुर्मू की आगवानी के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे। दूसरी ओर कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्रालय को आयोजन का संयोजक बनाया गया है।

केन्द्र सरकार ने सौंपी इंदौर को इस आयोजन की कमान

फिलहाल इस कार्यक्रम की तैयारियां जोरो पर है। शहर की पुलिस प्रशासन, नगर निगम,विकास प्राधिकरण सहित अन्य विभागों ने अपनी-अपनी जिमेदारी संभाल कर काम शुरू कर दिया है। हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं है जब इंदौर इस तरह के बड़े आयोजन करने जा रहा हो इससे पहले भी शहर में प्रवासी सम्मेलन के साथ ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और उसके बाद जी-20 की बैठकें भी आयोजित की जा चुकी है। परंतु फिर भी इंदौर शहर के लिए बड़े ही गौरव की बात है कि प्रवासी सम्मेलन की तर्ज पर इंदौर को एक और बड़े आयोजन की जिम्मेदारी केन्द्र सरकार ने सौंपी है।