अ. भा. जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप्स फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे नरेन्द्र संचेती, बोले- पूरे देश में बनाएंगे 300 ग्रुप्स

Share on:

इंदौर : अखिल भारतीय जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप फेडरेशन की संपन्न सेंट्रल काउंसिल मीटिंग में फेडरेशन के नवनियुक्त राष्ट्रीय पदाधिकारियों को सम्मानित कर नियुक्ति पत्र सौंपे गए। संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार जैन ने बधाई देते हुए कहा कि फेडरेशन की 2022-24 की नई टीम को समाज एवं राष्ट्रहित के कार्यों को बख़ूबी अंजाम देना है।

Must Read : MP News : हिंसा में घायल हुए शिवम से CM ने वीडियो कॉल पर की बात, कहा – मत करो चिंता

चयन समिति अध्यक्ष प्रकाश भटेवरा ने बतलाया कि पूरे देश से 18 राष्ट्रीय पदाधिकारियों का चयन किया गया है। निवृतमान अध्यक्ष पियुष जैन ,पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र जैन ने बतलाया कि दिनांक 8 मई को लाभ मण्डपम ऑडिटोरियम में शपथ ग्रहण समारोह रखा जाएगा जिसमें देशभर से 1500 मेंबर्स भाग लेंगे।

नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र संचेती ने अपने संबोधन में कहा कि उनके कार्यकाल में वे परिचय सम्मेलन, सामूहिक विवाह,आईटी एवं शिक्षित बेरोज़गारों के एम्प्लामेंट कैंप,बिज़नेस कानक्लेव ,स्टार्टअप को प्रोत्साहन,करियर गाइडेंस, हेल्थ कैंप्स,क्रिकेट मैच, इण्डौर गेम्स,राष्ट्रीय कांफ्रेंस,सांस्कृतिक,धार्मिक सहित अनेकों कार्यकृमों के साथ ही ग्रुप विस्तार उनकी प्रमुखता होगी।

Must Read : इंदौर में पहली बार होने जा रहा Auto Show, इस दिन से शुरू होगा आयोजन

अभी फेडरेशन के मप्र,राजस्थान,महाराष्ट्र,गुजरात, उ प्र,में 144 ग्रुप्स हैं जिनकी संख्या बढ़ाकर 300 करने का लक्ष्य है। कर्नाटक,आंध्र प्रदेश,तमिलनाडु, दिल्ली राज्यों में भी नये ग्रुप्स प्रारंभ किये जाएँगे। इस अवसर पर अभय बाफना, कमलेश कोठारी,भरत शाह,सनोज जैन,जिनेश्वर जैन,नरेन्द्र भण्डारी आदि उपस्थित थे ।