Narak Chaturdashi : आज जरूर जलाए रात में 14 दीये, धन समस्या के साथ खत्म होगी सारी परेशानियां

Ayushi
Updated on:

Narak Chaturdashi : दिवाली (Diwali) का पर्व 2 नवंबर से शुरू हो चुका है। ऐसे में आज त्यौहार का दूसरा दिन है। आज नरक चतुर्दशी मनाई जा रही है। इसे छोटी दिवाली के नाम भी जाना जाता है। नरस चौदस को रूप चौदस भी कहा जाता है। कहा जाता है कि आज के दिन सूर्योदय से पहले स्नान करने वालों को स्वर्ग में जगह मिलती है।

खास कर इस दिन विधि-विधान से पूजा करने पर सुंदरता बढ़ती है। सालों से छोटी दीपावली पर दीये जलाने की परंपरा है। ऐसे में आज के दिन दीपक जलाने से जीवन की सारी परेशानियां खत्म हो जाती है। ज्योतिष शास्त्रों में आज के दिन दीपक जलाने की कई जगह बताई है। ऐसे में अगर इन जगहों पर आप दीप जलाते है तो आपका जीवन खुशियों से भर सकता है।

ये भी पढ़ें – आज है कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी/चतुर्दशी तिथि, रखें इन बातों का ध्यान

मान्यताओं के अनुसार, छोटी दिवाली पर 5 दीपक जलाए जाते हैं। ये पूजा घर, किचन, पीने के पानी के जगह, पीपल के पेड़ और घर के मुख्य द्वार पर रखे जाते हैं। लेकिन कहा जाता है कि आज के दिन 14 दीये जलाना शुभ माना गया है। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और वह व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है।

इन जगहों पर लगाए 14 दीपक –

  • एक दीपक शाम को घर के मेन गेट के बाहर रखें।
  • कर्ज से परेशान हैं तो एक दीपक सुनसान मंदिर में रखे।
  • एक दीया माता लक्ष्मी के सामने रखना चाहिए।
  • एक दीपक तुलसी के नीचे रखें।
  • पीपल के पेड़ के नीचे एक दीया रखें।
  • किसी मंदिर में एक दीपक रखें।
  • एक दीपक घर में कचरा रखने वाले स्थान पर रख दें।
  • एक दीया बाथरूम में पानी की निकासी वाली जगह पर रखें।
  • एक दीया घर की छत के कोने में रख दें।
  • एक दीपक किचन में रखें।
  • एक दीया घर की मुख्य खिड़की के पास रख दें।
  • एक दीपक घर की सीढ़ियों या घर के ब्रम्ह स्थान में रखें।
  • एक दीपक पीने का पानी रखने की जगह पर रख दें।
  • एक सरसों के तेल का कचरे की ढेर पास रख दें। ध्यान रखे कि दीया दक्षिण दिशा की ओर होना चाहिए।