नारदा घोटाला: CBI दफ्तर पर CM ममता का धरना, बंगाल बीजेपी अध्यक्ष ने दर्ज की FIR

Mohit
Published on:

पश्चिम बंगाल में आज यानी सोमवार को नारदा घोटाले में सीबीआई द्वारा की गई कार्रवाई में एक बड़ा मसला खड़ा कर दिया है. दरअसल, इस घोटाले में सीबीआई ने टीएमसी के कैबिनेट मंत्री फिरहाद हाकिम, सुब्रत मुखर्जी, विधायक मदन मित्रा और पूर्व मेयर शोभन चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने सीबीआई पर जमकर पत्थरबाजी की.

वहीं दूसरी ओर अपने मंत्रियों और विधायकों की गिरफ्तारी से भड़कीं ममता बनर्जी से सीबीआई दफ्तर में ही धरने पर बैठ गईं. टीएमसी के वरिष्ठ नेताओं की इस तरह गिरफ्तार के बाद से पार्टी कार्यकर्ता सीबीआई दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सीबीआई ऑफिस के बाहर मौजूद भीड़ नारेबाजी और धक्कामुक्की करती दिखी, जिसके बाद वहां दफ्तर की सुरक्षा के लिए केंद्रीय बलों को तैनात किया गया है. इस बीच बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी राज्य में अराजकता फैला रही हैं. उन्होंने कहा कि सी बीआई ने ये गिरफ्तारी कोर्ट के कहने पर की है. क्या टीएमसी को कोर्ट पर भी भरोसा नहीं है.