10 लाख कार्यकर्ताओं के बीच होगा नमो मंत्र का उच्चारण, महाकुम्भ में मोदी दिलाएंगे सबको जीत का संकल्प

Suruchi
Published on:

विपिन नीमा

इंदौर। नवम्बर माह में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस का एक एक वोट के लिए संघर्ष शुरु हो गया है। दोनों पार्टियों ने सरकार बनाने के लिए 150 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है। दोनों की हाई पॉवर कमेटियां इसी लक्ष्य पर समीकरण बना रही है। अगले चार दिन भाजपा के किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं है, क्योंकि भोपाल के जंबूरी मैदान में 25 सितम्बर को आर्शीवाद यात्रा का समापन होगा और इसी दिन प्रधानमंत्री मोदी भी यही होंगे।

वे इस विशाल कार्यक्रम में प्रदेश के लगभग 10 लाख कार्यकर्ताओं को विजय मंत्र के साथ चुनावी शंखनाद करेंगे। फिलहाल भाजपा ने चुनाव प्रचार अभियान, चुनावी बैठके, प्रत्याशियों की सूची, विधानसभा सीटों का दौरा जैसे सारे काम होल्ड पर रख दिए है। उसके (भाजपा) के सामने केवल एकमात्र एजेंडा यहीं है की 25 सितम्बर को 10 लाख कार्यकर्ताओं को एकत्र करना है। इस काम में सरकार, संगठन और संघ पूरी तरह से जूट गए है।

वीस और लोस के लिए कार्यकर्ताओ को मोदी देंगे विजय श्री का मंत्र

भाजपा का ट्रिपल एस यानी सरकार, संगठन और संघ पूरी ताकत के साथ लग गया है। 25 सितंबर को भोपाल के जंबूरी मैदान में कार्यकर्ता महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधन होगा। इस महाकुंभ में मोदी के अलावा कई केंद्रीय मंत्री समेत बड़े पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। इस विशाल आयोजन में मोदी आगामी दिनोें में पांच राज्यों में अगले माह विधानसभा और अगले साल मार्च – अप्रैल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में पार्टी को जिताने का संकल्प दिलायेंगे।

भाजपा के नेताओं और संगठन के पदाधिकारियों की माने तो पार्टी के इस महाकुंभ में लगभग 10 लाख कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। इसके लिए भाजपा ने तैयारियां शुरु कर दी है। बाहर से आने वाले कार्यकर्ताओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए भी विशेष व्यवस्था की जा रही है। इस चुनावी महाकुंभ की व्यवस्थाओं के लिए सरकारी अफसरो व कर्मचारियों की भी मदद ली जा रही है। आगामी दिनों में होने वाला कार्यकर्ता महाकुंभ मप्र के इतिहास अब तक का सबसे बड़ा राजनीतिक महाकुंभ होगा।

संगठन और सरकार का सारा ध्यान मोदी की सभा पर

पिछले कुछ दिनों से भाजपा के प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी करने को लेकर लगातार बैठकें होती रही, लेकिन पार्टी के अंदरखाने में चल रही उठा-पटक के कारण न तो सूची तैयार हो सकी और न ही प्रत्याशियों को फाइनल किया गया है। फिलहाल भाजपा संगठन ने प्रत्याशियों की सूची, चुनाव प्रचार, बैठकें जैसे महत्वपूर्ण कार्य 25 सितम्बर तक होल्ड पर रख दिए है। संगठन और सरकार का सारा ध्यान आर्शीवाद यात्रा , मोदी की सभा और कार्यकर्तांओं का लाने ले जाने आदि व्यवस्थाओं पर है। बताया गया है की अब क्लीयर हो चुका है की भाजपा की दूसरी सूची 25 तारीख के बाद ही जारी होगी। बताया गया है की संगठन ने प्रदेशभर के कार्यकर्ताओं को लाने ले जाने के लिए भाजपा के नेताओं की दो दर्जन समितियां बनाई है जो सिर्फ इसी व्यवस्था में रहेगी।

मोदी की सभा के बाद पार्टी से नाराज़ नेताओं को मनाने जाएंगे दिग्गज

भाजपा संगठन ने तय किया है की चुनाव का समय नजदीक आ चुका है और ऐसी स्थिति में पार्टी में जो भी नेता या कार्यकर्ता नाराज है उन्हें मनाना जरुरी है। मोदीजी का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद पार्टी के दिग्गज नेताओं को अलग अलग जिलों में भेजा जाएंगा, जो नाराज नेताओं और कार्यकर्ताओं को मनाने के साथ स्थानीय नेताओं की बैठक लेकर चुनाव की रणनीतियां तैयार करेंगे। बताया गया है की जिन नेताओं को इन कार्यों की जिम्मेदारियां सौंपी गई है उनमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय , केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया,राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश समेत कई पदाधिकारी शामिल है।