नगर पालिका अकाउंटेंट रिश्वत लेते धराया, 500-500 की गड्डी के साथ कैमरे में हुआ कैद

Deepak Meena
Published on:

शिवपुरी : मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन रिश्वतखोरी के नए मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला शिवपुरी जिले का है, जहां नगर पालिका के एक अकाउंटेंट को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। हैरानी की बात यह है कि रिश्वत लेने वाला कोई और नहीं बल्कि नगर पालिका का अकाउंटेंट राघवेंद्र श्रीवास्तव है।

यह सनसनीखेज वीडियो कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष शशि शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वायरल वीडियो में अकाउंटेंट राघवेंद्र श्रीवास्तव 500-500 रुपये के नोटों की गड्डी लेते हुए साफ देखे जा सकते हैं। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह रिश्वत किस काम के लिए दी गई थी।

पीड़ित ने नहीं की शिकायत:

इस मामले में पीड़ित पक्ष ने अभी तक पुलिस में कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई है। वहीं, इस मामले में नगर पालिका सीएमओ केसव शर्मा ने कहा है कि उन्होंने वीडियो देखा है और इसकी जांच करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।