Mumbai: जन्मदिन पर तलवार से केक काटना पड़ा नाबालिग को महंगा, पुलिस ने दर्ज किया मामला

rohit_kanude
Published on:

मुंबई। बचपन में हम सभी का ख्वाब होता है कि हमारा जन्मदिन धूमधाम से और अनोखे अंदाज़ से मनाया जाए. लेकिन मुंबई के एक नाबालिग लड़के की ख्वाहिशें उस पर भरी पड़ गयी. नाबालिग ने अपने जन्मदिन के अवसर पर तलवार से केक काटे और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।


वीडियो पोस्ट किए जाने के बाद एक बोरीवली किशोर के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। इस वीडियो में शख्स को तलवार से 21 केक काटकर अपना जन्मदिन मनाते हुए पाया गया।

Also Read: Chandigarh MMS Case: चंडीगढ़ प्राइवेट यूनिवर्सिटी में वायरल वीडियो कांड के बाद कक्षाएं 6 दिन के लिए सस्पेंड, हॉस्टल वार्डन को भी हटाया गया गया

दरअसल, मामले के बाद एमएचबी कॉलोनी के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि नाबालिग ने शुक्रवार को रात 9 बजे से 9.30 बजे के बीच अपने जन्मदिन के अवसर पर तलवार से केक काटा। वह एक मेज पर केक के साथ दोस्तों से घिरा हुआ था। वीडियो में नाबालिग केक काट रहा है और अपना जन्मदिन मना रहा है। इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर एक पत्रकार ने पोस्ट कर मुंबई पुलिस को टैग किया। जिसके बाद ही पुलिस की टीम ने नाबालिग की तलाश की।