Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Registration: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ स्कीम बना कर तत्पर है। मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ स्कीम यूथ के लिए काफी ज्यादा लाभदायी साबित होगी। इस स्कीम के अंतर्गत लोगों को रोजगार दिलाने के साथ ही स्किल्स भी सिखाया जाएगा।
वहीं आपको बता दें कि इसका रजिस्ट्रेशन 7 जून से प्रारंभ होने जा रहा है, जो संस्थाओं के लिए होगा। वहीं युवाओं के लिए ये रेजिस्ट्रेशन 15 जून से प्रारंभ होगा। अच्छी बात ये है कि युवाओं का प्लेसमेंट 15 जुलाई से होगा। इसके अतिरिक्त राज्य शासन और ट्रेनिंग देने वाली संस्थाओं की संविदा 31 जुलाई तक होगी। वहीं अगस्त से युवाओं को ट्रेनिंग देना प्रारंभ कर दिया जाएगा।
Seekho Kamo Yojana Kyaa Hai
MP सरकार द्वारा राज्य के 12 वीं पास, पोस्ट ग्रेजुएट बेरोजगार युवकों को विभिन्न प्रकार के कोर्स में अभ्यास मुहैया करवाकर रोजगार प्राप्त करवाने के उदेश्य से Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana को प्रारंभ किया गया है। जिसमे मुख्यमंत्री सीखो और कमाओं योजना के तहत ऐसे युवक जो रोजगार प्राप्त करने के लिए किसी प्रकार का कोई भी कोर्स करना चाहते है, तो उन्हें सरकार द्वारा इस स्कीम में शामिल किए गए विभिन्न प्रकार के कोर्स की ट्रैनिंग मुफ्त दी जाएगी। इसके अतिरिक्त इस स्कीम में सम्मिलित किसी कोर्स की ट्रैनिग करने के बीच प्रत्येक माह वेतन भी दिया जाएगा। ताकि राज्य में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को मुख्यमंत्री सीखो और कमाओं स्कीम से जोड़कर अलग अलग सेक्टर में कोर्स की ट्रेनिंग देकर रोजगार मुहैया करवाया जा सके।
Also Read – ये महिलाएं अपने पति से जीवनभर छुपा कर रखती है ये दो बातें, जीवनभर रखती है गुप्त!
Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Registration Start Date
- इस स्कीम में प्रशिक्षण देने वाली इंस्टीट्यूशन का रजिस्ट्रेशन 7 जून से और युवाओं का रजिस्ट्रेशन 15 जून से प्रारंभ होगा। युवाओं का प्लेसमेंट 15 जुलाई से होगा।
- राज्य शासन और प्रशिक्षण देने वाली इंस्टीट्यूशन के मध्य 31 जुलाई को अनुबंध होगा। इस स्कीम में युवाओं को एक अगस्त से ट्रेनिंग दी जाना शुरू हो जाएगी।
- इस स्कीम में चिन्हित प्रतिष्ठानों का पेन एवं GST रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा।
- प्रतिष्ठान अपने टोटल कार्य-बल का 15 फीसदी के नंबर तक ट्रेनिंग देने वालो को दे सकते हैं।
- जिन प्रतिष्ठानों में न्यून से न्यून 20 लोग रोजाना ढंग से मशगूल हों, उनके कुल कार्य-बल की कैलकुलेशन EPF जमा करने के आधार पर की जाएगी। युवाओं को स्टाईपेंड एक वर्ष तक दिया जाएगा।
Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Date
- 7 जून 2023 से ट्रेनिंग देने वाले संस्थानों का पंंजीयन शुरु होगा।
- 15 जून 2023 से युवाओं का रजिस्ट्रेशन शुरु होंंगे।
- 15 जुलाई 2023 से युवाओं के प्लेसमेंट किए जाएंगे।
- 31 जुलाई 2023 सरकार और ट्रेनिंग देने वाले संस्थानों के बीच कॉन्ट्रेक्ट किया जाएगा।
- 1 अगस्त 2023 से युवा प्रशिक्षण देना शुरु किया जाएगा।
Seekho Aur Kamao Courses List | सीखो और कमाओ कोर्स लिस्ट
- इंजीनियरिंग
- इलेक्ट्रॉनिक्स
- मैकेनिकल
- सिविल
- मैनेजमेंट एवं मार्केटिंग क्षेत्र
- सेवा क्षेत्र होटल मैनेजमेंट,
- टूरिज्म व ट्रेवल
- अस्पताल
- रेलवे
- आईटीआईटी
- बैंकिंग
- बीमा
- लेखा
- चार्टर्ड एकाउंटेंट
- वित्तीय सेवाओं सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट क्ष्रेत्र और उद्योग में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
Eligibility for Mukhyamantri Seekho Kamo Yojana
आवेदक मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
आवेदक कम से कम 5वीं कक्षा पास होना चाहिए।
आवेदनकर्ता की आयु 18 वर्ष से 29 वर्ष तक होनी चाहिए।
Document for Mukhyamantri Seekho Kamo Yojana
- पासपोर्ट साईज की फोटो
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- वोटर कार्ड
- पैन कार्ड
- राशन कार्ड
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- 5वीं/8वीं/10वीं/12वीं/ ITI/डिपलोमा/ ग्रेजुएशन/पोस्टग्रेजुएशन अंकसूची
- जन्म प्रमाण पत्र
- बैंक खाते की पासबुक
- पहचान का प्रमाण
- समग्र आईडी
- सीखो और कमाओं योजना में ट्रेनिंग देने वाली संस्थाओं का पंजीयन 7 जून से और युवाओं का पंजीयन 15 जून से शुरू होगा और युवाओं का प्लेसमेंट 15 जुलाई से होगा।
- राज्य शासन और ट्रेनिंग देने वाली संस्थाओं के मध्य 31 जुलाई को अनुबंध होगा। सीखो और कमाओं योजना में युवाओं को एक अगस्त से प्रशिक्षण दिया जाना शुरू हो जाएगा।
- योजना में चिन्हित प्रतिष्ठानों का पेन एवं जीएसटी पंजीयन अनिवार्य होगा।
- प्रतिष्ठान अपने कुल कार्य-बल के 15 प्रतिशत की संख्या तक प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दे सकते हैं।
- जिन प्रतिष्ठानों में कम से कम 20 लोग नियमित रूप से कार्यरत हों, उनके कुल कार्य-बल की गणना ईपीएफ जमा करने के आधार पर की जायेगी। युवाओं को स्टाईपेंड एक वर्ष तक दिया जाएगा।
MP Sikho Kamao Yojana Online Registration
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिहं चौहान जी द्वारा अभी MP Sikho Kamao Yojana को प्रारंभ करने की घोषणा की गई है और योजना के लिए 15 जून से युवा Online Registration कर सकेगें। लेकिन अभी तक सरकार MP Sikho Kamao Yojana Online Registration के लिए कोई भी वेबसाइट या पोर्टल लांच नही किया गया है लेकिन शीघ्र ही योजना में रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को शुरू करने के लिए पोर्टल लांच किया जाएगा। इसके बाद युवा सीधे पोर्टल के माध्यम से MP Sikho Kamao Yojana Online Registration कर सकेगें।