भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक लाडली बहना योजना के फॉर्म आज से भरे जाएंगे । इस योजना के तहत महिलाओं को 1 हजार रुपए प्रतिमाह मिलेंगे। फॉर्म भरने के लिए विशेष कैम्प लगाए जाएंगे। लाडली बहना योजना में आवेदन भरवाने का समय आ गया है। इस योजना को लेकर मध्य प्रदेश के सभी जिलों में व्यापक पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं।
पात्र महिलाओं को जून से खाते में राशि मिलनी शुरू हो जाएगी,जानकारी के लिए आपको बता दे कि, इस बार बजट में लाडली बहना योजना के लिए 8000 करोड़ रुपये प्रस्तावित किए गए हैं। इस योजना में पात्र महिला को साल में 12000 और 5 साल में ₹60000 इस योजना के माध्यम से दिए जाएंगे। माना जा रहा है कि, योजना से मिलने वाली धनराशि मध्य प्रदेश की लाडली बहना की आर्थिक स्थिति में सुधार लाएगी। ई-केवाईसी के लिए सरकार राशि दे रही है। केंद्र पर ई-केवाईसी निशुल्क होगी।
Also Read – सांसदी-विधायकी खत्म होने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, नेताओं के अयोग्य हो जाने को दी चुनौती
लाडली बहना योजना में लगेंगे ये दस्तावेज
पासपोर्ट साइज फोटो
आधार कार्ड
राशन कार्ड
समग्र आईडी
परिवार का समग्र आईडी
आधार से लिंक बैंक खाता
निवास प्रमाण पत्र
मोबाइल नंबर होना जरूरी होगा
आयु 23 से 60 वर्ष के बीच
वार्षिक आय 2,50,000 अधिक न हो