मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की ओर से इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर/ असिस्टेंट इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर के रिक्त पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 23 अगस्त 2022 से शुरू हो चुकी है । इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in के जरिए 22 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
Also Read-Varanasi : अब नहीं बनेंगे ‘VIP’, बाबा विश्वनाथ के दर्शनों में बाधक, लागू हुआ ये प्रोटोकॉल
74 रिक्त पदों के लिए है भर्ती
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 74 रिक्त पदों के लिए की जाएगी । पूर्व में पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 12 अगस्त 2022 से शुरू होकर 11 सितंबर 2022 निर्धारित की गई थी, लेकिन बाद में आयोग ने आवेदन का संशोधित कार्यक्रम जारी किया था अनुसार अभ्यर्थी 22 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
Also Read-Aligarh : मुस्लिम महिला ने की गणेश स्थापना और पूजा, कट्टरपंथियों ने निकाला फतवा
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं उसके बाद होम पेज पर दिए गए Apply Online के पर क्लिक करें। फिर संबंधित पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया को शुरू करें। इसके अंतर्गत आवश्यक विवरण दर्ज करें और दस्तावेज को अपलोड करें। अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
ये हैं योग्यताएं
उपरोक्त पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस (MBBS ) की डिग्री होनी चाहिए। अधिक शैक्षणिक योग्यता व इस भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी भर्ती नोटिफिकेशन पर जानकारी तलाश कर सकते हैं । वहीं आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के आवेदक को अधिक उम्र सीमा में छूट भी दी गई है। आवेदक की आयु की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी।