MP News: आज केंद्रीय मंत्री गडकरी से मुलाकात करेंगे CM शिवराज, इन पांच शहरों पर हो सकती है चर्चा

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: January 31, 2022
MP News

भोपाल: आज यानी सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शाम 5 पांच बजे केंद्र सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से अहम मुलाकात वाले हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि इस मुलाकात दौरान मध्यप्रदेश के पांच महत्वपूर्ण शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और सागर में भारतमाला परियोजना के अंतर्गत बाईपास / रिंग रोड निर्माण को लेकर चर्चा हो सकती है.

साथ ही मध्यप्रदेश के 50 से ज्यादा नगरीय क्षेत्रों से गुजरने वाले विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों के बाईपास निर्माण के संबंध में चर्चा हो सकती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों टेम और सुठालिया बांध परियोजना से प्रभावित किसानों की समस्या को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और कमलनाथ (digvijay singh and kamalnath) ने सीएम शिवराज सिंह चौहान ( CM shivraj singh chauhan) से मुलाकात की थी। प्रदेश के दोनों पूर्व सीएम किसान प्रतिनिधियों के साथ सीएम हाउस पहुंचे थे। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सभी लोगों की बातें ध्यान से सुनी थी.