MP News : कोरोना मे मृत हुए माता पिता के बच्चों को नौकरी में आरक्षण दिया जाए

Suruchi
Updated on:

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अमिताभ सिंघल एवं मनीष अजमेरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर कोरोना में जिन बच्चों के माता पिता दिवंगत हो गए हैं और जिनको रोजी रोटी का कोई साधन नहीं बचा है ऐसे परिवारों की पीड़ा से अवगत कराते हुए मांग की है कि ऐसे परिवार के कम से कम एक सदस्य को शासकीय नौकरियों में आरक्षण का लाभ प्रदान किया जाय और इसके लिए जो भी आवश्यक कदम उठाना पड़े उसके लिए आवश्यक पहल करते हुए कदम उठाया जाय।

सिंघल एवम अजमेरा ने कहा की की आज तक पीड़ित परिवारों को कोई भी मुआवजे का लाभ नहीं मिला है और ये परिवार अपनों को खोने के बाद अब जीवन यापन के लिए संघर्ष कर रहे हैं और दर बदर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर हैं। ऐसे में सरकार का दायित्व है की उन्हे रोजगार उपलब्ध करवा कर उनके जीवन यापन के लिए उचित प्रबंध किया जाय नही तो ऐसे परिवार के सदस्य निराशा गलत कदम उठाने पर मजबूर हो सकते हैं।
ऐसे परिवारों को राहत देने के लिए तत्काल नौकरी का प्रबंध किया जाय।