MP News: अनियंत्रित होकर पलटा बकरे-बकरियों से भरा ट्रक, 230 मवेशियों की मौत

Srashti Bisen
Published:

MP News: मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर सामने आयी है। एक ट्रक, जो मवेशियों से भरा हुआ था, अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में 230 बकरियों और भेड़ों की मौत हो गई, जबकि 200 मवेशी सुरक्षित बच गए।

जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के महोबा से एक ट्रक में लगभग 450 बकरियों और भेड़ों को भरकर हैदराबाद ले जाया जा रहा था। रास्ते में जबेरा थाना क्षेत्र के बिदारी घाटी में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रक के अंदर मौजूद मवेशियों की आधी से ज्यादा संख्या की मौत हो गई। वहीं, ट्रक का ड्राइवर और खलासी मामूली रूप से घायल हो गए।

सूचना के अनुसार, ट्रक में क्षमता से अधिक मवेशी भरे जाने के कारण यह दुर्घटना हुई। स्थानीय लोगों ने तुरंत जबेरा पुलिस को हादसे की जानकारी दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।