सांसद लालवानी ने देपालपुर में कोविड सेंटर की व्‍यवस्‍थाएं देखी, दिए ये निर्देश

Rishabh
Published on:

इंदौर के साथ-साथ सांसद शंकर लालवानी को ग्रामीण क्षेत्र की भी चिंता सता रही है। इसलिए सांसद लालवानी गुरुवार को देपालपुर पहुंचे और कोविड से जुड़ी व्‍यवस्‍थाओं को देखा।

सांसद लालवानी ने ग्रामीण आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, ग्राम सचिव, जनपद सचिव एवं सभी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ‘किल कोरोना’ अभियान में भाग लिया और महामारी से लड़ने पर चर्चा की।

सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र को भी हमें बचाकर रखना है और महामारी से लोगों को बचाना ही है। सांसद लालवानी ने ग्रामीणों से भी कोरोना के नए स्‍ट्रैन को घातक बताया और कहा कि पहले परिवार में कोई एक व्‍यक्ति संक्रमित हो रहा था लेकिन इस बार एक व्‍यक्ति के संक्रमित होते ही पूरा का पूरा परिवार संक्रमित हो रहा है ऐसे में समय पर उचित इलाज शुरू करना आवश्‍यक है।

सांसद लालवानी ने ग्रामीणों से कहा कि कोरोना से डरने की नहीं बल्कि सावधान रहने की जरुरत है। कोरोना से पीडि़त काफी व्‍यक्ति घर पर ही ठीक हो जाते हैं लेकिन डॉक्‍टर के मार्गदर्शन में उचित इलाज आवश्‍यक है।

सांसद शंकर लालवानी देपालपुर के शासकीय कॉलेज में बनाए गए कोविड केयर सेंटर भी पहुंचे और विस्‍तार से यहां व्‍यवस्‍थाओं को देखा तथा अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश भी दिए।

इस अवसर पर पूर्व विधायक मनोज पटेल, विधायक विशाल पटेल, कलेक्‍टर मनीष सिंह, डीआईजी मनीष कपूरिया, जिला पंचायत सीईओ समेत वरिष्‍ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं चिकित्‍सा जगत से जुड़े लोग मौजूद थे।

सांसद शंकर लालवानी शहर की व्‍यवस्‍थाओं को दुरुस्‍त करने के साथ-साथ अब ग्रामीण क्षेत्र में भी हेल्‍थ इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर बेहतर करने पर जोर दे रहे हैं ताकि जरुरतमंदों को स्‍थानीय स्‍तर पर ही बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं मिल जाएं।