MP Election: कैलाश विजयवर्गीय ने दिया बड़ा बयान, कहा- बीजेपी जीत रही 150 सीटें

Suruchi
Published on:

मध्य प्रदेश चुनाव के नतीजे आने से एक दिन पहले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दिया बड़ा बयान, उन्होंने कहा की मैं दो महीने के अंदर 103 सीटों पर गया हूं, इसलिए दावे से कह रहा हूं कि हम विधानसभा चुनाव में 150 से ऊपर सीटें जीत रहे है। उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, यह दिल्ली में बैठे हमारे नेता तय करेंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान के प्रति हाईकमान की नाराजगी के सवाल पर विजयवर्गीय ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व को इतनी फुर्सत नहीं है कि वह नाराजगी के लिए समय दे।

विजयवर्गीय ने कहा, हमने विकास किया है इसलिए जनता ने हमे खूब प्यार किया है। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजप पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। कांग्रेस यदि यहां करीब 75 सीट भी ले आई तो मुझे बड़ा आश्चर्य होगा। कांग्रेस ने पहले ही अपनी हार मान ली है। कांग्रेस जब हार जाएगी तो ईवीएम पर आरोप लगाएगी, प्रशासन पर आरोप लगाएगी, चुनाव आयोग पर आरोप लगाएगी।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों के परिणाम में अब चंद घंटे शेष हैं। भाजपा और कांग्रेस दोनों अपनी सरकार बनने का दवा कर रही है। कल यानी 3 दिसंबर को यह तस्वीर पूरी तरह से साफ़ हो जाएगी।