MP Election : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी पहली सूची जारी की है जिसमें 144 प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है हालांकि पहले सूची जारी होने के बाद कई प्रत्याशियों का जमकर विरोध होता हुआ नजर आ रहा है ऐसे में माना जा रहा है कि कांग्रेस द्वारा तय की गई कई सीटों पर प्रत्याशियों के नाम बदले जा सकते हैं।
क्योंकि लोग पुतला दहन तक पर उतारू हो गए हैं। इन सबके बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर भाजपा ने भी तंज कसा है और जमकर चुटकी ली जा रही है वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि नाराज समर्थक कमलनाथ से मिलने के लिए पहुंचे।
इस दौरान वे कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, आप यहां गदर मत कीजिए. दिग्विजय और जयवर्द्धन के पास जाइए और उनके कपड़े फाड़िए। अब इस वीडियो के सामने आने के बाद एक ट्वीट पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि, समझदारी यही कहती है कि बड़े लोग धैर्यपूर्वक समाधान निकालें।
बता दें कि, सोमवार को कोलारस से विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के समर्थक पीसीसी चीफ कमलनाथ से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान टिकट को लेकर उनके समर्थकों द्वारा कमलनाथ से चर्चा की गई ऐसे में वे हैं कि, आप यहां गदर मत कीजिए। दिग्विजय और जयवर्धन के पास जाइए और उनके कपड़े फाड़िए। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिस पर विपक्ष भी चुटकी ले रहा है।
“दिग्विजय सिंह और जयवर्धन के कपड़े फाड़िए…”
अरे कमलनाथ जी आप तो कपड़े फड़वाने पर भी उतारू हो गये।
खैर आप भी कर ही क्या सकते हैं जब पूरी कांग्रेस ही दो फाड़ हो गई है।वैसे शिवपुरी से आए वीरेन्द्र रघुवंशी के समर्थकों की कमलनाथ जी से बातचीत का यह वीडियो देख दिग्विजय सिंह जी आप… pic.twitter.com/SU0JMkxjCi
— Ashish Agarwal आशीष अग्रवाल (@Ashish_HG) October 16, 2023
बताया जा रहा है कि शिवपुरी से वीरेंद्र रघुवंशी को टिकट की पूरी उम्मीद थी। लेकिन लिस्ट में नाम न होने से उनके समर्थक और उनमें नाराजगी है। जबकि कोलारस से विधायक वीरेंद्र रघुवंशी बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं हालांकि उन्होंने अपने समर्थकों को बाद में समझाइए दी है। बता दें कि, इस वीडियो को बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने अपने सोशल मीडिया X अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा कि, “दिग्विजय सिंह और जयवर्धन के कपड़े फाड़िए।
जब परिवार बड़ा होता है तो सामूहिक सुख और सामूहिक द्वंद्व दोनों होते हैं। समझदारी यही कहती है कि बड़े लोग धैर्यपूर्वक समाधान निकालें। ईश्वर भी उन्हीं का साथ देते हैं जो मन और मेहनत का मेल रखते हैं।
नर्मदे हर। @INCIndia @INCMP @BJP4MP @BJP4India @OfficeOfKNath— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 17, 2023
अरे कमलनाथ जी आप तो कपड़े फड़वाने पर भी उतारू हो गये। खैर आप भी कर ही क्या सकते हैं जब पूरी कांग्रेस ही दो फाड़ हो गई है। वैसे शिवपुरी से आए वीरेन्द्र रघुवंशी के समर्थकों की कमलनाथ जी से बातचीत का यह वीडियो देख दिग्विजय सिंह जी आप और आपके सुपुत्र को पीड़ा तो जरूर होगी और बदला भी तगड़ा लेंगे! अब देखना दिलचस्प होगा कि कपड़े कौन किसके फाड़ेगा।”