मध्यप्रदेश (MP Breaking) : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) के होशंगाबाद (Hoshangabad News) के मशहूर वकील द्वारा आत्महत्या करने की खबर हाल ही में सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि वकील नोटरी आनंद दुबे ने आज कोर्ट परिसर के बाहर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
ये भी पढ़े: नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार माली ने दिया इस्तीफा, कही ये बात
दरअसल, बीते दिनों उनकी पत्नी की कोरोना से मौत हो गई थी। उसके बाद से ही वह मानसिक तनाव में थे। ऐसे में कुछ दिनों से उन्होंने अदालत का काम करना भी बंद कर दिया था। बता दे, घटना के बाद कोर्ट परिसर के बाहर हड़कंप मच गया। मौके पर फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
SDOP मंजू सिंह चौहान ने बताया –
इस मामले को लेकर SDOP मंजू सिंह चौहान ने बताया कि घटना पीपल चौक के पास घटी। वकील आनंद दुबे की आत्महत्या की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और बाकी पुलिस बल मौके पर पंहुचा।
अब इस मामले पर पुलिस लगातार जांच कर रही हैं। बताया जा रहा है कि मौके कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। गौरतलब है कि बीते दिनों उनकी पत्नी की कोरोना से मौत हो गई थ। इसके बाद से ही वह मानसिक रूप से तनाव में थे।
पुलिस के अनुसार –
आनंद अपनी गाड़ी से पीपल चौक स्थित अपनी टेबल के पास सुबह करीब 6.30 बजे पहुंचे। ऐसे में उस समय कोर्ट परिसर में स्थित मंदिर के पुजारी अजय अवस्थी उपस्थित थे। इस मामले को लेकर पुजारी ने पुलिस को बताया कि जब मैं पूजन के लिए मंदिर गया तब वकील साहब अपनी कुर्सी पर बैठे थे।
मैं पूजा करके जब 9.30 बजे वापस लौटा तो वे कुर्सी पर नहीं थे। उनके टेबल पर गाड़ी की चाबी रखी हुई थी। मेरी नजर जैसे ही टेबल के नीचे तरफ गई तो मैं चौंक गया। वे जमीन पर पड़े हुए थे। उन्होंने सामने आसपास के दुकानदार व गुजर रहे लोगों को जानकारी दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews