MP Board : लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार जल्द होगा खत्म, अप्रैल में इस दिन जारी होगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट

Share on:

MP Board Exam 2024 : माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल जल्द ही 10वीं -12वीं के नतीजे घोषित करने जा रहा है। बताया जा रहा है कि अप्रैल माह की 15 -20 तारीख के बीच दोनों परीक्षाओं के नतीजे घोषित हो सकते है। जानकारी के मुताबिक उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन लगातार जारी है। वहीं लगभग 70 हजार उत्तर पुस्तिकाएं बाकी बताई जा रही है, जिनका मूल्यांकन किया जा रहा है।

ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि मार्च के आखिरी तक सभी उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा हो जाएगा और अप्रैल के दूसरे सप्ताह में रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे। हालांकि माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा नतीजें की तारीख को लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

इन वेबसाइट पर देख सकेंगे रिजल्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 28 मार्च तक पूरा हो जाता है, तो नंबरों की सूची मुख्यालय भेजी जाएगी। उसके पश्चात् तय एजेंसी की टीम द्वारा मार्कशीट में नंबर अपडेट किए जाएंगे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि 10वीं -12वीं के नतीजे 15 -20 अप्रैल तक जारी कर दिए जाएंगे। नतीजे देखने के लिए छात्र-छात्राओं को ऑफिसियल वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर जाकर रोल नंबर सहित अन्य डिटेल्स भरना होगी और उसके बाद रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे।

छात्रों को मिलेंगे बोनस अंक

छात्रों के लिए इस बार एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है कि, इस बार कक्षा 10वीं के स्टूडेंट्स को इंग्लिश और 12वीं के छात्रों को केमेस्ट्री विषय में बोनस के 2 अंक दिए जाएंगे। साथ ही मैथ्स में चार प्रश्नों के उत्तर में गलती होने पर अगर स्टूडेंट्स अन्य विधि से सही हल करता है तो उसे भी अंक दिए जाएंगे, जिससे रिजल्ट में सुधार नजर आ सकता है।