MP Board 10th, 12th Result : जारी हुआ रिजल्ट , CM शिवराज ने की बच्चों से ये अपील

Share on:

MP Board 10th, 12th Result Live : मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) आज कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट (MPBSE 10th, 12th Result 2022) जारी हो चुका है। आज कोरोना के बाद दो साल बाद टोपर लिस्ट (Toppers List) जारी की जा रही है। इसका रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स सीधा http://mpbse.nic.in/results.html लिंक पर क्लिक कर के अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Live Update : MP बोर्ड 10वीं के रिजल्ट के अनुसार नैंसी दुबे ने टॉप किया है।

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर बच्चों से अपील की

इस दौरान सीएम शिवराज ने ट्वीट कर बच्चों से अपील की है कि मेरे प्रिय भांजे-भांजियों, आज 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के परिणाम घोषित होने वाले है, जो सफल होंगे उनको बहुत-बहुत बधाई, लेकिन अगर असफल हुए तो चिंता मत करना। #COVID19 की परिस्थितियों के बावजूद भी, आपने परीक्षा में अच्छे परिणाम के लिए खूब मेहनत की है।

Must Read : अब चालान भरने में भी मदद करेंगे Sonu Sood? फैन की तस्वीर पर एक्टर ने दिया जवाब

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1519912149094707200

उन्होंने एक और ट्वीट शेयर कर लिखा है कि मेरे प्यारे बच्चों, कई बार सफलता और असफलता परिस्थितियों पर निर्भर करती है। यदि असफल होना तो चिंता मत करना, निराश मत होना, ‘रुक जाना नहीं योजना’ अभी भी चालू है। आप तैयारी के बाद इसी साल फिर से परीक्षा दे पाओगे, आपका साल भी खराब नहीं होगा।

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1519912149094707200

साथ ही उन्होंने लिखा प्रिय बेटे-बेटियों, सफलता और असफलता में समान भाव रखना। अगर सफलता नहीं भी मिली, तो फिर से प्रयास करना। मैं फिर एक बार कह रहा हूं, बधाइयां व शुभकामनाएं, लेकिन असफल होने की चिंता भी नहीं करना है। निराश नहीं होना है। फिर आगे की सफलता के लिए और भी मेहनत करना है। बहुत-बहुत शुभकामनाएं!

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1519913295125307393

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1519913297646170112

इन लिंक्स पर जाकर चेक करें रिजल्ट –

mpresults.nic.in
mpbse.mponline.gov.in
mpbse.nic.in

मोबाइल ऐप के जरिए भी करें चेक –

जानकारी के मुताबिक, आज रिजल्ट देखने के लिए छात्र MPBSE app, MP Mobile और Fast Result app के जरिए भी रिजल्ट देख सकते है। इसके लिए आपको सिर्फ ऐप डाउनलोड करना होगा। उसके बाद ऐप खोलना होगा। फिर उसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालना होगा। फिर छात्रों को अपना रोल नंबर/कोड डालना होगा। आपको सीधा रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।