MP : सतना में बड़ा हादसा, तीन मंजिला इमारत गिरी, 1 मजदूर की मौत

RitikRajput
Published on:

सतना, मध्यप्रदेश: मंगलवार रात को सतना जिले के में स्थित एक तीन मंजिला इमारत गिर गई। इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में मलबे में दबे एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। बता दे कि, हादसे के समय, इमारत में कुल 8 लोग मौजूद थे, जिनमें से 5 लोग पहले ही इमारत से बाहर निकल गए थे। दो अन्य लोगों को एक रेस्क्यू टीम द्वारा सुरक्षित निकाला गया। एक मजदूर, जो मलबे में दबा रह गया था, उसका शव लगभग 5 घंटे बाद बाहर निकाला गया।

पुलिस के मुताबिक, इस तीन मंजिला इमारत में छत्तुमल सबनानी की बिहारी चौक स्थित एक रेडीमेड कपड़ों की दुकान और साड़ियों का शोरूम था। इस इमारत की ऊपरी मंजिल पर रिनोवेशन का काम चल रहा था। हादसे के समय, बिल्डिंग के मालिक, उनके दो बेटे, और मिस्त्री घायल हो गए।

सांसद गणेश सिंह, विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा, और महापौर योगेश ताम्रकार व कई व्यापारी भी मौके पर पहुंचे थे। पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है और हादसे के पीछे की वजह का पता लगाने का काम जारी है।