विधानसभा-3 के वार्ड 59 से 1100 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए महांकाल भगवान एवं हरसिद्धि माता के दर्शन

Shivani Rathore
Published on:

विधानसभा-३ के मीडिया प्रभारी विनोद खण्डेलवाल ने बताया कि आज विधायक गोलु जी शुक्ला के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र क्रं-3 के वार्ड 59 से करीब 1100 से अधिक नारी शक्तियों को प्रदोष के पावन अवसर पर उज्जैन बाबा श्री महाकालेश्वर एवं माँ हरसिद्धि के दर्शन हेतु इंदौर से भगवा ध्वज दिखा कर प्रस्थान कराया। सभी श्रद्धालुओं के लिए सुबह का नाश्ता, दोपहर में खाना,चाय आदि की सुव्यवस्थित व्यवस्था के साथ आनंद का अनुभव किया सभी ने विधायक जी आभार भी माना और पूरे उज्जैन में जहाँ जहाँ से भी यह बसे निकली व महांकाल लोक में जय श्री महांकाल के नारों से गूंज गया।

इस अवसर पर रुपाली पेंढारकर पार्षद,सुमित मिश्रा,आशीष शर्मा,अरुण पेंढारकर,विशाल यादव,राहुल राणे,शिव पाल,संजय कौशिक,उमेश राठौर,आवेश राठौर,पारस खिंची,राजू वर्मा,मातृशक्ति,ज्येष्ट श्रेष्ठ कार्यकर्तागण उपस्थित थे।