प्रदेश के इन 10 जिलों में अगले 12 घंटो में आंधी-तूफान के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: April 20, 2024

मध्य प्रदेश में कुछ दिनों से बारिश के मौसम ने कोहराम मचाया हुआ है। प्रदेश में ओलावृष्टि और तूफान थमते ही मंगलवार को कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। फिलहाल दो दिन तक मौसम ऐसा ही रहेगा लेकिन शनिवार (20 अप्रैल) को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा। जिसके चलते एक बार फिर प्रदेश में आंधी-तूफान की सम्भावना है।

देश में मौसम का मिज़ाज़:

20 अप्रैल से 21 अप्रैल के बीच प्रदेश में दूसरी बार मौसम बदलने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर और उज्जैन समेत 22 जिलों में आंधी और बारिश का दौर शुरू होगा। जिसका असर शनिवार से राज्य में देखने को मिल सकता है। इस दौरान प्रदेश में फिर से आंधी और बारिश शुरू हो सकती है।

इससे पहले प्रदेश में दो दिनों तक गर्मी का असर था। बुधवार को धार, उज्जैन, इंदौर, भोपाल समेत 9 शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। इनमें सबसे ज्यादा तापमान धार में 41.7 डिग्री दर्ज किया गया है। इससे पहले शुक्रवार को रतलाम, नौगांव, खंडवा, नर्मदापुरम, मंडला, धार, गुना, शाजापुर, रीवा और खजुराहो में पारा 40 से 41 डिग्री के बीच दर्ज किया गया था। वहीं इंदौर, दमोह, भोपाल, जबलपुर, सागर और उमरिया में पारा 40 डिग्री से ज्यादा रहा।

इन जिलों में हो सकती है बारिश:

मौसम विभाग के मुताबिक, ग्वालियर, जबलपुर, झाबुआ, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, खंडवा, हरदा, धार, बुरहानपुर, देवास, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, गुना, सागर, रायसेन, बैतूल, दमोह में बारिश का अनुमान है। अप्रैल 2024 में बारिश के कई रिकॉर्ड टूटे हैं। राजधानी भोपाल में करीब ढाई इंच बारिश हुई है।