अलगे कुछ दिनों तक MP के 22 जिलों में बरपेगा मानसून का कहर, जारी हुआ रेड अलर्ट

Share on:

भोपाल: मध्यप्रदेश में बीते कुछ दिनों से मानसून अपना कहर बरपाते हुए दिखाई दे रहा है. वहीं, आज यानी गुरुवार को मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश में भोपाल समेत 22 जिलों को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा करीब 11 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहेगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते बुधवार को भोपाल के साथ 47 जिलों में बारिश हुई. मालवा, निमाड़, बुंदेलखंड और महाकौशल क्षेत्र में सबसे ज्यादा बारिश हुई. इन इलाकों में 1 से लेकर 4 इंच तक पानी गिरा. मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में ओडिशा तट के पास एक कम दबाव का क्षेत्र बना है. मानसून ट्रफ का पश्चिमी छोर हिमालय की तराई में है, जबकि पूर्वी छोर बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र तक बना है. इसके अतिरिक्त पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है. इन तीन वेदर सिस्टम के सक्रिय रहने से बड़े पैमाने पर नमी के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. इस वजह से पूरे मध्य प्रदेश में अच्छी बारिश होने के आसार बन गए हैं.