सारंगपुर-नवयुवक राठौर समाज ने राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की 382वी जयंती मनाई

Ayushi
Published on:

सारंगपुर- नवयुवक राठौर समाज के द्वारा वीर शिरोमणि राष्ट्रवीर दुर्गादास जी की 382 जयंती कोरोना संक्रमण के चलते शाषन एवं प्रशाषन के निर्देशों का पालन करते हुए वीर दुर्गादास चौराहे पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करके मनाई गई।नवयुवक राठौर समाज अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने सभी युवासमाजजनों के साथ दुर्गा दास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जयंती सादे समारोह के रूप में मनाई गई। अंत मे आभार सचिव आशीष राठौर ने व्यक्त किया।

इस अवसर पर मनीष राठौर,राकेश राठौर,नरेंद्र राठौर, राहुल राठौर पहल,आशीष राठौर,धीरज राठौर, जितेन्द्र राठौर,रोहित राठौर,दीपक राठौर,अनुराग राठौर,कुशल राठौर,अजय राठौर,आयुष राठौर,अंकित राठौर,शुभम राठौर,राहुल दबंग, सोनू राठौर,विशाल राठौर,लखन राठौर,आयुष राठौर,एवं अनेक समाज जन उपस्थित हुए, उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी,गोपाल राठौर एवं आदित्य राठौर ने दी।