सारंगपुर तहसीलदार पुत्र ने किया देश का नाम रोशन

Ayushi
Published:

सारंगपुर तहसीलदार भूपेंद्र कैलासिया के पुत्र प्रभास कैलासिया ने 11 वर्ष की उम्र में कराटे चेम्पियनशिप में सेमी फाइनल में बांग्लादेश एवं फाइनल में ईरान को हराकर गोल्ड मेडल जीता एवं दुनिया मे भारत देश का नाम रोशन किया साथ ही सारंगपुर का देश में नाम रोशन किया।उनकी इस उपलब्धि पर तहसीलदार निवास पर पहुंच कर क्षेत्रीय विधायक कुंवर कोठार,वरिष्ठ भाजपा नेता पी एस मडलोई, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह छावरी, वरिष्ठ भाजपा नेता यशवंत सोनी, विजय बारकिया, महावीर रघु जैन, गोपाल राठौर आदि ने स्वागत कर बधाई दी।एवं बालक के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।