संत रविदास ऐरवाल समाज की बैठक आयोजित, लिए गए ये अहम् फैसले

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 25, 2021

आज दिनांक 24 -1-21 को संत रविदास ऐरवाल समाज विकास समिति खुडैल काजी पलासिया द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन एवं अन्य सामाजिक मुद्दों के लिए बैठक का आयोजन किया गया. जिसके अंतर्गत सामूहिक विवाह समिति गठन एवं कार्य योजना जिला स्तर पर बनाना, फिर फरवरी में परिचय सम्मेलन आयोजित करने के बाद अप्रैल-मई में सभी समितियों के माध्यम से सामूहिक विवाह आयोजित करने पर विचार किया गया एवं अन्य मुद्दों पर विचार किया गया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष एवं जनपद अध्यक्ष सांवेर के माननीय भगवान परमार साहब रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्षता सीताराम राजोरियाद्वारा की गई कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप  रूप सिंह चूड़ियां  उदय सिंह, चौहान राजा राम चौहान रामचंद्र, ठेकेदार मांगीलाल, ठेकेदार गिरधारी परमार, महेश परमार पुंज राज चौहान केपी चौहान महेश परमार जी रहे कार्यक्रम के प्रारंभ में संत रविदास जी एवं अंबेडकर की पूजा अर्चना की गई.

तत्पश्चात मुख्य अतिथि परमार साहब का समिति अध्यक्ष सीताराम राजोरिया द्वारा स्वागत किया गया तथा समिति सचिव लीलाधार चौहान एवं कोषाध्यक्ष महेंद्र राजोरिया सदस्य लाखन राजोरिया राहुल meherban Singh पेमा जाटआदि द्वारा पधारे हुए अतिथियों का स्वागत किया गया. अंत में समिति अध्यक्ष द्वारा आभार व्यक्त किया गया एवं कार्यक्रम की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया, कार्यक्रम में परमार साहब के अतिरिक्त सभी अतिथियों द्वारा अपने परिचय के साथ में विचार व्यक्त किए गए. कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी के पी चौहान सर द्वारा किया गया धन्यवाद जय भीम जय रविदास.

संत रविदास ऐरवाल समाज की बैठक आयोजित, लिए गए ये अहम् फैसले संत रविदास ऐरवाल समाज की बैठक आयोजित, लिए गए ये अहम् फैसले