लड़कियां

Mohit
Published:

छोटी हमउम्र लड़कियां
खेल रही है आंगन में
खेल में उनकी
मसरूफियत
किरदार में उनका डूब जाना
आसपास फुदकती
गिलहरियों को भाता है
लड़कियों के फ्रॉक
पर बने फूल
महकने लगे है
और उन पर बनी
तितलियों ने
भर ली है उड़ान
खुले खुले नीले
आसमान में ।

लड़कियां
कुछ नही जानती
वे तो मसरूफ है
अपने किरदार में ।

धैर्यशील येवले इंदौर ।