लड़कियां

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 12, 2021
children's Day

छोटी हमउम्र लड़कियां
खेल रही है आंगन में
खेल में उनकी
मसरूफियत
किरदार में उनका डूब जाना
आसपास फुदकती
गिलहरियों को भाता है
लड़कियों के फ्रॉक
पर बने फूल
महकने लगे है
और उन पर बनी
तितलियों ने
भर ली है उड़ान
खुले खुले नीले
आसमान में ।

लड़कियां
कुछ नही जानती
वे तो मसरूफ है
अपने किरदार में ।

लड़कियां

धैर्यशील येवले इंदौर ।