डरो ना

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 29, 2021

कोई कहि पर जाओ मत
किसे भी घर बुलाओ मत
समय अभी महामारी का
उतावलापन दिखाओ मत

हो मास्क हमेशा चेहरे पर
रहो खड़े दो गज दूरी पर
यहाँ वहाँ चीज़े मत छुओ
जांच हो खाँसी बुखार पर

डरो ना

मन को रखो प्रसन्न सदा
निराशा आएगी यदा कदा
दिप आशा के जलाए रखो
अच्छा ही होगा सोचो सदा

सांसो की माला में गुथा तू
जीवन विश्वास का माथा तू
आपदाएं हमेशा हारी है
अदम्य साहस की गाथा तू

विपत्तियां आती जाती है
प्रकृति हँसाती रुलाती है
तूने कभी न हार मानी है
हर शै यही याद दिलाती है

मानव मद में चूर नही
खुशहाली अब दूर नही
होगा नया सवेरा मित्रो
ईशकृपा अब दूर नही