विश्वासघात

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 14, 2021

लिपटे पड़े है बड़े बड़े भुजंग
चंदन लड़ रहा जीवन की जंग
महकना महकाना गलत हो गया
विषधर नही चुके दिखाने से रंग

नेकी का सिला यहाँ बदी मिलता
आस्तीनों में रह कर सांप पलता
किस पर करे किस पर ना करे
जिस पर हो यकीन वही काटता

विश्वासघात

देखे बहुत दुनिया के बदलते रंग
जो कहता है वो नही चलता संग
बहुत मीठी लगती ठाकुर सुहाई
कर जाता कोई मीठा सपना भंग

होश आने तक दुनिया लूट गई
अपनो की बस्ती पीछे छूट गई
लूटने वाले गैर नही अपने ही थे
विश्वास की डोर ही अब टूट गई