मुंबई के होटल में मिला निर्दलीय सांसद मोहन डेलकर का शव, सुसाइड नोट भी बरामद

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: February 22, 2021

मुंबई: 1989 से दादरा और नगर हवेली लोक सभा क्षेत्र से सांसद रहे मोहन डेलकर मुंबई के एक होटल में मृत पाए गए हैं, जिसके बाद पुलिस इसकी जाँच में जुट चुकी हैं, साथ ही होटल के कमरे में से पुलिस को गुजराती भाषा में लिखा हुआ एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ हैं।

मुंबई के Hotel Sea Green में मिला है शव-
जिस होटल में पूर्व सांसद का मृत शरीर मिला हैं उसका नाम Hotel Sea Green है और यह होटल मुंबई के चर्चित क्षेत्र मरीन ड्राइव एरिया में बना हुआ है, जिसमे मोहन डेलकर का शव मिला हैं मिली जानकारी के अनुसार शुरुआत में यह मामला खुदखुशी का लग रहा हैं लेकिन अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई हैं, हालांकि पुलिस इस मामले की जांच में जुट चुकी हैं.

मुंबई के होटल में मिला निर्दलीय सांसद मोहन डेलकर का शव, सुसाइड नोट भी बरामद

वर्ष 1989 से बने थे सांसद-
बता दें कि मोहन डेलकर 1989 से दादरा और नगर हवेली लोक सभा क्षेत्र से सांसद रह चुके हैं, हालंकि उन्होंने वर्ष 2009 में कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन कर ली थी, लेकिन वर्ष 2019 के लोक सभा चुनावों में उन्होंने पार्टी छोड़ दी और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उतरे और फिर से जीत गए।