Indore: बच्चे का इलाज कराने पंजाब से आए व्यक्ति की यातायात टीम बनी मददगार, ऐसे की सहायता

Author Picture
By Diksha BhanupriyPublished On: June 2, 2022

Indore: पंजाब से इंदौर अपने बच्चे का इलाज कराने के लिए व्यक्ति अपने बेटे के साथ विष्णुपूरी कालोनी से एक ऑटो में बैठकर गंगवाल के लिए रवाना हुए उस दौरान ऑटो में इनका सारा सामान छूट गया और ऑटो वाला निकल गया। बेग में बच्चे के इलाज के दस्तावेज सहित अन्य जरूरी सामान रखा हुआ था।व्यक्ति अपने बेटे के साथ यातायात थाना पूर्व यातायात प्रबंधन केंद्र आकर अपनी समस्या बताई। जिस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए व्यक्ति के बताए अनुसार आरएलवीडी सिस्टम के पलसीकर चौराहे पर लगे कैमरों की रिकार्डिंग तकरीबन 2 घंटे देख कर ऑटो को ट्रेस किया गया जिसका नंबर MP-09-R-4045 पाया गया। उक्त रजिस्ट्रेशन नम्बर के आधार पर ऑटो मालिक का मोबाइल नम्बर निकालकर संपर्क कर यातायात थाने बुलाकर व्यक्ति का पूरा सामान 2 घण्टे के अंदर वापस दिलवाया गया।

Must Read- Indore: कुछ सेकंड की जल्दबाजी वाहन चालाक को पड़ी भारी, जेब को लगा तगड़ा झटका

व्यक्ति ने कहा कि ” मैं बहुत परेशान हो रहा था क्योकि इलाज के दस्तावेज के अभाव में अपने बच्चे का उपचार नहीं करवा पाता। सामान पाकर यातायात प्रबंधन पुलिस की टीम को व्यक्ति ने धन्यवाद कहा। ऑटो चालक द्वारा भी सामान सुरक्षित रख लौटाने पर पुलिसकर्मियों ने उसकी सराहना की।