चुनाव प्रचार थमने के बाद बैठकों का दौर जारी, छावनी व्यापारियों सहित विधि प्रकोष्ठ की बैठक में पहुंचे पुष्यमित्र भार्गव

Author Picture
By Shraddha PancholiPublished On: July 5, 2022

इंदौर: भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि नगरी निकाय के चुनाव प्रचार थमने के बाद पुष्यमित्र भार्गव आगे की रणनीति बनाने में जुटे रहे सुबह से ही लगातार उन्होंने बैठकों का दौर शुरू कर दिया जो देर शाम तक जारी रहा. प्रचार खत्म होने के बाद पुष्यमित्र भार्गव के लिए रिलैक्स होने का सबसे खास दिन इसलिए भी था क्योंकि आज उनकी माताजी का भी जन्मदिन था. इसलिए पुष्यमित्र भार्गव ने सुबह का समय अपने परिवार और अपनी माता जी को दिया और उसके बाद बैठकों का दौर शुरू हुआ.


चुनाव प्रचार थमने के बाद बैठकों का दौर जारी, छावनी व्यापारियों सहित विधि प्रकोष्ठ की बैठक में पहुंचे पुष्यमित्र भार्गव

जिसमें उन्होंने मित्र कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं और मिलने आने वाले सभी आगंतुकों के साथ चर्चा की उसके बाद पुष्यमित्र भार्गव ने संगठनात्मक बैठक कर आगे की रूपरेखा तैयार की दोपहर में तेज़ बारिश के बीच पुष्यमित्र भार्गव छावनी अनाज मंडी अनाज व्यापारियों के बीच पहुंचे और व्यापारियों से संबंधित कई विषयों पर चर्चा की और उन्हें आश्वस्त किया, विभिन्न बैठकों के बाद पुष्यमित्र भार्गव अभय प्रशाल स्थित विधि प्रकोष्ठ की बैठक में शामिल हुए और उपस्थित साथियों से चर्चा की.

Must Read- संजय शुक्ला ने बारिश के बाद कई इलाकों का लिया जायजा, 3 इंच बारिश ने खोल दी 20 सालों के विकास की पोल

चुनाव प्रचार थमने के बाद बैठकों का दौर जारी, छावनी व्यापारियों सहित विधि प्रकोष्ठ की बैठक में पहुंचे पुष्यमित्र भार्गव

भार्गव इन सभी बैठकों के बाद संगठनात्मक दृष्टि से विभिन्न लोगों से मुलाकात की और फोन पर चर्चा की। भार्गव ने देवपुत्र के आलोक कुमार अष्ठाना के कार्यलय पहुंचकर उनसे आशीर्वाद लिया और विभिन्न विषयों पर चर्चा की।